Advertisment

FCI Recruitment 2021: फूड कॉरपोरेशन में 89 पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, आज से शुरू आवेदन की प्रक्रिया

FCI Recruitment 2021: फूड कॉरपोरेशन में 89 पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, आज से शुरू आवेदन की प्रक्रिया

author-image
News Bansal
FCI Recruitment 2021: फूड कॉरपोरेशन में 89 पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, आज से शुरू आवेदन की प्रक्रिया

FCI Recruitment 2021: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट जनरल मैनेजर और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च 2021 यानी आज से शुरू हो चुकी है। एफसीआई में 89 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च 2021 शाम तक आवेदन कर सकते हैं।

Advertisment

एफसीआई भर्ती 2021 के तहत कुल 89 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए FCI की आधिकारिक पोर्टल www.fci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

FCI AGM Recruitment 2021:इन तारीखों का रखें विशेष ध्यान

ऑनलाइन आवेदन शुरु होने की तारीख- 1 मार्च 2021

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 31 मार्च 2021

ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख- मई और जून 2021

वैकेंसी डिटेल्स

एजीएम के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 साल अधिकतम होनी चाहिए। वहीं एससी के 3, एसटी 3, ओबीसी के 9, यूआर के कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा एजीएम टेक्निकल के सामान्य 28, एससी 5, एसटी 1, ओबीसी के 4 और यूआर के 14 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

कितनी देनी होगी फीस

FCI की ओर से निकाले गए विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एससी, एसटी और पीडब्लूडी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। वहीं सामान्य उम्मीदवारों को 1000 रुपये फीस देनी होगी। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।

Advertisment
News job gov application process Assistant General Manager Assistant General Manager Medical Officer 2021 fci FCI AGM Recruitment 2021 FCI Recruitment 2021 Food Corporation Food Corporation of India Govt jobs in 89 posts n www.fci.gov.in
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें