Advertisment

FCI 'corruption' : सीबीआई की बड़ी कार्रवाई ! पंजाब, हरियाणा समेत दिल्ली के 50 स्थानों पर की छापेमारी

सीबीआई ने बुधवार को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई शुरू की तथा डीजीएम स्तर के एक अधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 50 स्थानों पर छापेमारी की।

author-image
Bansal News
FCI 'corruption' : सीबीआई की बड़ी कार्रवाई ! पंजाब, हरियाणा समेत दिल्ली के 50 स्थानों पर की छापेमारी

नई दिल्ली।  सीबीआई ने बुधवार को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई शुरू की तथा डीजीएम स्तर के एक अधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 50 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

50 हजार की रिश्वत के साथ पकड़े गए डीजीएम

उन्होंने कहा कि एफसीआई में तकनीकी सहायकों से लेकर कार्यकारी निदेशकों तक की भूमिका एजेंसी की जांच के दायरे में है। उन्होंने कहा कि एफसीआई में एक उप महाप्रबंधक (डीजीएम) को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के बाद छापेमारी शुरू की गई। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा के कई शहरों के साथ ही दिल्ली में दो स्थानों पर भी छापेमारी की गई।

एफसीआई ने शुरू किया अभियान 

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एफसीआई में “भ्रष्टाचार के गठजोड़” के खिलाफ अभियान शुरू किया है, जिसमें खाद्यान्न की खरीद, भंडारण और वितरण में लगे अधिकारियों, चावल मिल मालिकों, अनाज व्यापारियों आदि की एक पूरी श्रृंखला शामिल है। उन्होंने कहा कि सीबीआई कई शिकायतों के बाद पिछले छह महीने से खुफिया जानकारी जुटा रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में होगी।

coronavirus the national Corruption Corruption Case Food Corporation of India #bareillycorruption #fcicorruption acb checks corrupt ap fci official - tv9 corrupt food corrupt food inspectors corrupted arunachal corruption (quotation subject) corruption and bribery corruption complaint corruption in fci srinagar is frightening corruption of fci arunachal declaration in fci form declaration upload in fci form pasighat corruption
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें