/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Fathers-Day-2024-1.webp)
Father’s Day 2024: बच्चों की जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाने में माता-पिता का बहुत अहम रोल होता है। खासकर पिता का जिनके ऊपर बच्चों के साथ-साथ पूरे घर को संभालने का जिम्मा होता है।
आज हम फादर्स डे पर बॉलीवुड के ऐसे 5 सिंगल फादर के बारे में बात करेंगे। जो माता और पिता दोनों की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आखिर क्या है इनकी जीवन की कहानी आइए जानते हैं।
चंद्रचूड़ सिंह
चंद्रचूड़ सिंह एक फिल्म अभिनेता हैं, जिन्होंने 2007 में पैदा हुए अपने बेटे शारंजय की परवरिश के लिए अपने करियर को रोककर बेटे की परवरिश की और मां-बाप दोनों की जिम्मेदारी निभाई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Fathers-Day-2024-2-859x528.webp)
चंद्रचूड़ का मानना था कि मेरे लिए अपने बेटे के साथ रहना बहुत जरूरी था। मुझे अपने इस फैसले पर ज़रा भी पछतावा नहीं है।
करण जौहर
करण जौहर के यहां साल 2017 में IVF के जरिए दो जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ। जिनका नाम रूही और यश रखा गया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Fathers-Day-2024-1-1-420x559.webp)
करण जौहर का कहना है कि मैं बस इतना कर सकता हूं कि मैं अपने बच्चों को दिल से प्यार करूं। बच्चों के लिए मैने जीवन के हर एक पल में मां-पिता दोनों का रोल निभाकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है।
तुषार कपूर
तुषार ने अपने भी अपने बच्चे लक्ष्य कपूर को IVF के जरिए जन्म दिया था। उन्होंने अपने बच्चों के लिए वो सब किया जो एक मां-बाप करते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Fathers-Day-2024-3-745x559.webp)
तुषार एक लेखक बन गए हैं, उन्होंने अपनी बुक बैचलर डैड प्रकाशित की जिसमें उन्होंने अपने पिता बनने की यात्रा के बारे में बताती है।
राहुल देव
राहुल देव ने कुछ फिल्मों खलनायक की भूमिका से दर्शकों को प्रभावित किया। हालांकि ये बात बहुत कम लोग जानते हैं, कि उनकी पत्नी की मौत कैंसर की वजह से चली गई थी।
![]()
इसके बाद उन्होंने अपने बेटे सिद्धार्थ की जिम्मेदारी के साथ परवरिश की। इसके साथ ही उन्होंने बिग बॉस 10 में भाग लेने का फैसला किया। ताकि, वे अपने बेटे की उच्च शिक्षा का खर्च उठा सकें।
कमल हासन
अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन 2004 में अपनी पत्नी सारिका से अलग हो गए थे। हासन दो खूबसूरत बेटियों- श्रुति और अक्षरा के पिता हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/stories/Kamal-Hassan_0.jpg)
ये वाकई काबिले तारीफ है कि कैसे एक सुपरस्टार ने अपनी बेटियों की परवरिश कर अपनी जिम्मेदारी निभाई।
ये खबर भी पढ़ें: PM Kisan Samman Yojana: खुशखबरी! कन्फर्म हो गई तारीख, इस दिन खटाखट आएगा किसानों के खाते में राशि
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us