इंदौर।MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में बेटे के जन्म की मुराद पुरी नहीं होने पर एक व्यक्ति ने 20 दिन की बेटी को लावारिस हालत में झाड़ियों के पास छोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर नवजात को बचा लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पेशे से कम्प्यूटर ऑपरेटर है पिता
हीरा नगर पुलिस थाने के प्रभारी पीएल शर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान रोहित यादव (30) के रूप में हुई है और वह पेशे से कम्प्यूटर ऑपरेटर है। उन्होंने बताया, ‘‘यादव की दो साल की बेटी है और उसे बेटे के जन्म की आस थी।
करीब 20 दिन पहले उसकी पत्नी ने दूसरी बेटी को जन्म दिया था।’’ शर्मा ने बताया कि गुरुवार को यादव ने अपनी नवजात बच्ची को इंदौर-उज्जैन रोड पर बन रहे कारागार के नजदीक झाड़ियों के पास लावारिस हालत में छोड़ दिया।
बच्ची को परिवारो कौ सौंपी गई
उन्होंने कहा कि बच्ची की गुमशुदगी का मामला पुलिस थाने पहुंचने पर यादव से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस को पिता ने बताया की दूसरी बेटी होने पर परिवार उसे ताना मारा करते थे।
शर्मा ने बताया कि यादव की निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को बचाकर उसके परिवार को सौंपा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।