Advertisment

Father Son Video: पिता ने खरीदी साइकिल, तो खुशी में उछल पड़ा बेटा, देखें प्यारा वीडियो

author-image
Bansal News
Father Son Video: पिता ने खरीदी साइकिल, तो खुशी में उछल पड़ा बेटा, देखें प्यारा वीडियो

Father Son Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमें कुछ को देख हमें असल खुशी का एहसासा हो जाता है। हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो को देख खुशी क्या चीज होती है इसका उदाहरण मिल जाएगा। वीडियो में बेटे की खुशी देखने लायक होती है जब उसके पिता घर में साइकिल लाते है। वीडियो को एक आईएएस अधिकारी ने शेयर किया है।

Advertisment

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता खरीद कर घर में नई साइकिल लाता है हालांकि वो सेकेंड हैंड साइकिल है लेकिन फिर भी नई हो या पुरानी, गाड़ी तो गाड़ी होती है। घर में नई साइकिल देख बच्चा खुशी के मारे उछलने लगता है। बच्चे के साथ-साथ उसका पिता भी काफी खुश है। मानों अमीरों की तरह घर में नई कार आई हो। बकायदा नई गाड़ी लेने के बाद माला पहना साइकिल की पूजा भी पिता-पुत्र करते नजर आ रहे है। पूजा के दौरान उसका बेटा भी हाथ जोड़े खड़ा हुआ है और काफी खुश नजर आ रहा है।

वीडियो को IAS अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह सिर्फ सेकेंड हैंड साइकिल है। उनके चेहरों पर खुशी देखिए। उनकी अभिव्यक्ति कहती है, जैसे उन्होंने एक नई मर्सिडीज बेंज खरीदी है।' देखें वीडियो...

https://twitter.com/AwanishSharan/status/1527843138210975746?s=20&t=92C3GtuToeY-13GLVlh9Zg

Advertisment
Viral Video Mercedes benz happiness inspirational video mercedes car emotional video Father Son Video IAS Awanish Sharan IAS Awanish Sharan tweet IAS Awanish Sharan twitter Man bought a second hand bicycle second hand bicycle अवनीश शरण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें