Advertisment

Ambikapur newborn baby girl murder: 10 घंटे पहले जन्मी बच्ची के लिए काल बना पिता, हत्या की

author-image
Bansal News
Ambikapur newborn baby girl murder: 10 घंटे पहले जन्मी बच्ची के लिए काल बना पिता, हत्या की

अंबिकापुर। Ambikapur newborn baby girl murder: एक पिता ने 10 घंटे पहले जन्मी अपनी नवजात बच्ची को कुएं में फेंका दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता के लिए गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के झिरमिटी धौरापारा गांव में हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-CG BJYM in-charge list : छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर भाजयुमो प्रभारी-सह प्रभारी नियुक्त

यह दिल दिहला देने वाली वारदात छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर की है। पुलिस के मुताबिक उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झिरमिटी धौरापारा गांव में नवजात बच्ची के लिए उसके पिता ने प्लास्टिक में बांधकर कुएं में फेंक दिया, जिससे नवजात बच्ची की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- CG Biranpur Violence News : बिरनपुर हिंसा पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा

Advertisment

चौथी संतान के रूप में हुआ बच्ची का जन्म

जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी एसवंत पुरी के लिए गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस बच्ची के जन्म आरोपी के घर चौथी संतान के रूप में हुआ था। बच्ची के लिए उसने कुएं में क्यों फेंका अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें-  CG Women Entrepreneur News : छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए नई नीति घोषित

जब आरोपी द्वारा बच्ची को कुएं में फेंक दिए जाने की जनकारी गांव वालों को लगी तो उसने नवजात बच्ची को कुएं से निकालकर पास में ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। जानकारी लगने पर पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Advertisment

यह भी पढ़ें-  Raipur School New Time : गर्मी बढ़ने से बदला रायपुर के स्कूलों का समय, अब इतने बजे लगेंगे

दादी ने भी कुएं में फेंका था नवजात को

बता दें की करीब एक हफ्ते पहले ही जिले के करंजी गांव में भी एक 19 दिन की नवजात बच्ची की हत्या किए जाने का मामला सामने आया था। करंजी पुलिस के अनुसार नवजात बच्ची की हत्या करने के जुर्म में बच्ची की दादी ने मृताली विश्वास के लिए गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें-  Intereesting Facts : भारत में बना था दुनिया का पहला शैंपू, राजघराने की महिलाएं करती थीं उपयोग

Advertisment

पुलिस ने जनाकारी दी थी आरोपी दादी के लिए पौत्र की चाहत थी, लेकिन उसके घर बच्ची ने जन्म ले लिया, जिसके बाद नवजात बच्ची की हत्या करने के लिए दादी ने उसे कुएं में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में दादी को आरोपी बनाया गाय। आशीष विश्वास की पत्नी अर्पणा ने 13 मार्च को इस बच्ची को जन्म दिया था।

Ambikapur News Ambikapur newborn baby girl murder father murdered 10 hours ago newborn baby girl father murdered newborn baby girl
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें