Advertisment

अजीबोगरीब परंपरा : इस देश मेंं अपनी ही बेटी से शादी करता है पिता!

अजीबोगरीब परंपरा : इस देश मेंं अपनी ही बेटी से शादी करता है पिता father-marries-his-own-daughter-in-this-country

author-image
Bansal news
अजीबोगरीब परंपरा : इस देश मेंं अपनी ही बेटी से शादी करता है पिता!

बांग्लादेश। आमतौर पर बाप हमेशा बेटी की शादी  के लिए अरमान रखता है मगर क्या आप जानते हैं की ऐसी भी  प्रथा है  जहां एक बाप ही बेटी से शादी करता है हम बात कर रहे हैं। बांग्लादेश की मंडी जनजाति की. इस जनजाति में पैदा होने वाली लड़कियों की शादी उनके पिता से ही करवा दी जाती है।

Advertisment

अंग्रेजी वेबसाइट द गार्डियन के मुताबिक, यह अजीबोगरीब परंपरा बांग्लादेश की मंडी जन जाति में होती है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए मंडी जनजाति की रहने वाली 30 साल की महिला ने बताया, बहुत छोटी उम्र में ही उनके पिता की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद उनकी मां की शादी नॉटेन नाम के किसी दूसरे आदमी से कर दी गई।

ओरोला ने बताया, 'जब मैं थोड़ी बड़ी हुई तो किसी ने मुझे बताया कि जिसे मैं अपना पिता समझती हूं, असल में वह मेरे पति हैं. यह खबर सुनकर पहले मुझे लगा कि मैं कोई सपना देख रही हूं लेकिन यह सपना नहीं हकीकत थी.' उन्होंने बताया, जब मैं महज 3 साल की थी तब मेरी शादी मेरे दूसरे पिता के साथ करा दी गई थी. हालांकि यह रिपोर्ट थोड़ी पुरानी है लेकिन आज भी इस कुप्रथा का चलन है.

Advertisment

क्या है यह प्रथा?

इस प्रथा के अनुसार, कम उम्र में विधवा हुई लड़कियों की शादी किसी दूसरे व्यक्ति से करवा दी जाती है. हालांकि जब वो महिला किसी बेटी को जन्म देती है तो उस बेटी की शादी भी उसी व्यक्ति से करवाई जाती है। इस जनजाति के लोगों ने बताया कि कम-उम्र का पति नई पत्नी के साथ-साथ उसकी बेटी का भी पति बनकर दोनों की सुरक्षा लंबे वक्त तक कर सकता है।

shadi bangladesh news BETI FATEHER father marries his own daughter PRATHA SAPNA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें