Advertisment

Korba News: पिता ने बेटी की शादी में मेहमानों को दिया अनोखा रिटर्न गिफ्ट

Korba News: कोरबा में आयोजित विवाह समारोह में अनोखी तस्वीर देखने को मिली। शादी में आए मेहमानों ने हेलमेट डांस किया।

author-image
Manya Jain
Korba News: पिता ने बेटी की शादी में मेहमानों को दिया अनोखा रिटर्न गिफ्ट

हाइलाइट्स 

  • विवाह समारोह में मेहमानों को अनोखा गिफ्ट 
  • बेटी के पिता ने रिटर्न गिफ्ट में दिए हेलमेट 
  • सड़क सुरक्षा का संदेश देने की अनोखी पहल 
Advertisment

Korba News: कोरबा में आयोजित विवाह समारोह में अनोखी तस्वीर देखने को मिली। शादी में आए मेहमानों ने हेलमेट डांस किया।

जी हां पिता ने अपनी बेटी की शादी शामिल होने बाइक से आए मेहमानों को हेलमेट देकर स्वागत किया गया।

दरअसल दूर दराज से आए लोग बगैर हेलमेट पहने बाइक चलाकर शादी में पहुंचे थे। सड़क सुरक्षा का संदेश देने पिता ने अनोखी पहल की है जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

Advertisment

    रिटर्न गिफ्ट के तौर पर हेलमेट 

ये नजारा कोरबा (Korba News) के मुड़ापार बस्ती की है। सेद यादव ने अपनी बेटी नीलिमा यादव की शादी में कुछ ऐसा किया जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

दरअसल शादी में रिश्तेदारों के साथ ही परिचित गिफ्ट लेकर पहुंचे तब जो मेहमान अपने दोपहिया वाहनों से पहुंचे उन्हे सेद यादव और उसके परिवार के सदस्यों ने रिटर्न गिफ्ट के तौर पर हेलमेट बांटे।

सेद यादव के परिवार ने न केवल हेलमेट बांटे बल्कि सामूहिक रूप से हेलमेट डांस कार्यक्रम में शामिल हुए।

Advertisment

    सेद यादव ने बताई ये वजह 

सेद यादव  ने बताया कि उनकेआंखो के सामने ही बिना हेलमेट लगाए एक वाहन चालक की दुर्घटना में मौत हो गई थी।

जिससे उन्हे सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट की अनिवार्यता की प्रेरणा मिली। सेद यादव ने वाहन चालकों से अपील भी की है की वाहन समय हेलमेट का उपयोग करें।

निश्चित ही सेद यादव और उनके परिवार ने जनजागरूकता में सहभागिता निभाते हुवे मेहमानों को हेलमेट बांटकर सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाने का अनोखा काम किया है।

Advertisment
chhattisgarh latest news chhattisgarh news latest news in hindi korba latest news latest news today father gift helmet in return gift father give helmet as a wedding gift korba helmet korba news in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें