/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/fathers-day-gift-ideas.webp)
Father’s Day Gift Idea: फादर्स डे ये दिन हर बच्चे के लिए अपने पिता के प्रति प्यार और सम्मान जताने का खास मौका होता है। भले ही आपका बजट सीमित हो, लेकिन एक छोटा-सा thoughtful गिफ्ट भी आपके पापा को खास महसूस करा सकता है। यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और किफायती गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं, जो पापा के चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएगी।
ये हैं कम बजट में खास फादर्स डे गिफ्ट्स
हैंडमेड कार्ड या लेटर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/h-f-d.webp)
अपने हाथों से बना एक प्यारा सा कार्ड या पत्र पापा को दीजिए। इसमें आप वो बातें लिख सकते हैं जो आप कभी बोल नहीं पाए। यह सच्ची भावनाओं से भरा गिफ्ट उन्हें जरूर छू जाएगा।
फोटो फ्रेम या कोलाज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/hfd-2025.avif)
पुरानी तस्वीरों को एक फ्रेम में सजाकर या कोलाज बनाकर पापा को गिफ्ट करें। यह उन्हें बीते पलों की याद दिलाएगा और आपकी मेहनत देखकर उनका दिल खुश हो जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-2025-06-14T151412.704.webp)
पर्सनलाइज्ड मग या कुशन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Happy_Fathers_Day_Mug.webp)
बाजार या ऑनलाइन साइट्स से "बेस्ट डैड" प्रिंट वाला मग या कुशन खरीद सकते हैं। इन पर उनकी फोटो भी छपवा सकते हैं। ये गिफ्ट सस्ते हैं लेकिन पापा को खास फील करवाते हैं।
वॉलेट या बेल्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/belt.webp)
अगर पापा काफी समय से वही पुराना वॉलेट या बेल्ट इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक नया और सिंपल वॉलेट या बेल्ट गिफ्ट करें। हर बार जब वे इसका इस्तेमाल करेंगे, उन्हें आपकी याद जरूर आएगी।
पेन गिफ्ट करें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PEN.webp)
एक अच्छी क्वालिटी का पेन भी एक छोटा लेकिन काम का तोहफा हो सकता है। ये ऑफिस या पर्सनल यूज़ दोनों में उनके काम आएगा।
फादर्स डे क्यों मनाया जाता है?
फादर्स डे की शुरुआत अमेरिका के वॉशिंगटन में सोनोरा स्मार्ट डॉड नाम की लड़की ने की थी। उसने अपने पिता के सम्मान में यह दिन मनाने की पहल की थी, जिन्होंने उसकी मां के निधन के बाद अकेले ही छह बच्चों की परवरिश की। 1910 में पहली बार फादर्स डे मनाया गया, और तब से यह परंपरा दुनियाभर में फैल गई। भारत में यह जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें