Advertisment

Father’s Day 2024: अनुष्का शर्मा ने अकाय और वामिका का अनसीन इमेज किया शेयर, विराट को मिला फादर्स डे का स्पेशल गिफ्ट

Virat Kohli-Anushka Sharma: अकाय कोहली के जन्म के बाद विराट कोहली का पहला फादर्स डे (Virat Kohli’s first Father’s Day) है।

author-image
Kalpana Madhu
Father’s Day 2024: अनुष्का शर्मा ने अकाय और वामिका का अनसीन इमेज किया शेयर, विराट को मिला फादर्स डे का स्पेशल गिफ्ट

Virat Kohli-Anushka Sharma: अकाय कोहली के जन्म के बाद विराट कोहली का पहला फादर्स डे (Virat Kohli’s first Father’s Day) है।  अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट इस साल की शुरुआत में अकाय नाम की एक बच्चे के पैरेंट्स बने।

Advertisment

[caption id="attachment_351073" align="alignnone" width="566"]Father’s Day 2024 Father’s Day 2024[/caption]

फैंस इंडियन कैप्टन को उनके प्यार की ओर से शुभकामनाओं का वेट कर रहे थे।  अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 प्यारी इमेज शेयर करके अपने दोनों बच्चे के पिता यानि कि विराट को फादर्स डे 2024 की शुभकामनाएं दे दीं।

दिलचस्प बात यह है कि एक्ट्रेस ने अपनी दोनों बच्चों के पैर के निशान की इमेज क्लिक कर के शेयर की है।

Advertisment

फरवरी में अकाय के पेरेंट्स बने थे अनुष्का-विराट

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली शादी के बाद पहली बार एक बेटी वामिका कोहली के 2021 में पेरेंट्स बने थे। वहीं इस साल यानि 15 फरवरी को कपल ने दूसरे बेबी का वेलकम किया।  जिसका नाम उन्होंने अकाय कोहली रखा।

इसकी जानकारी अनुष्का और विराट ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को दी थी। जिसमें लिखा था कि, ' हम सभी को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है।'

बेटे के जन्म की खुशी में पैपराजी को दिया था गिफ्ट

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बेटे के जन्म की खुशी में एक कमाल का गिफ्ट बॉक्स रेडी किया था, जो खास पैपराजी के लिए डिजाइन किया गया था । इस गिफ्ट बॉक्स के वीडियो को भी पैपराजी विरल भियानी ने शेयर किया था। इस वीडियो के साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा था, 'आज, हमें अपने आवास पर एक विचारशील उपहार की डिलीवरी मिली।

Advertisment

बता दें कि सम्मानित पावर कपल विराट और अनुष्का ने ये गिफ्ट बॉक्स उनकी निजता का सम्मान करने के लिए सराहना व्यक्त करने के लिए उपहार भेजा। उपहार के साथ एक हार्दिक नोट संलग्न था जिसमें लिखा था, 'हमारे बच्चों की गोपनीयता का सम्मान करने और आपके अटूट सहयोग के लिए हम ईमानदारी से आपको धन्यवाद देते हैं।''

Advertisment
चैनल से जुड़ें