Advertisment

Father Daughter Dance: पापा और बेटी का धमाकेदार डांस, वीडियो ने जीता लोगों का दिल

author-image
Bansal News
Father Daughter Dance: पापा और बेटी का धमाकेदार डांस,  वीडियो ने जीता लोगों का दिल

Father Daughter Dance: आज के दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट क्रियेटर्स की कोई कमीनहीं है। हर दिन लाखों वीडियो वायरल हो जाते है। उसी तरह पापा और छोटी बेटी के धांसू डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। वीडियो में बेटी और पापा की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे है।

Advertisment

पापा और बेटी का डांस

वीडियो में दिख रही पापा और बेटी की जोड़ी बाथरूम में शीशे के सामने धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। दोनों की जुगलबंदी देखने लायक है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर dance.tut_ नाम के पेज पर शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा गया है- वे अद्भुत (Amazing) हैं। देखें वीडियो...

[video width="720" height="1280" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/[email protected][email protected]"][/video]

वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।  इस वीडियो ने कई सोशल मीडिया यूजर्स को एंटरटेन (Entertain) किया है और कई यूजर्स के चेहरे पर स्माइल लाई है। वीडियो देखने के बाद लोग इस जोड़ी के कायल हो गए है। कमेंट सेक्शन में लोग इसका इजहार कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- मैं उसके छोटे चेहरों से प्यार हो गया। वहीं एक अन्य ने लिखा-कितनी प्यारी बच्ची है। जबकि एक ने लिखा- यह लड़की प्यारी है कमाल है कि वह कैसे मस्ती करती है यह उसके पिता के साथ एक बहुत बड़ा बंधन बनाएगा।

Advertisment
trending Relationships viral dance learning dance steps dance steps names father daughter dancing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें