Advertisment

फतेहपुर तिहरा हत्याकांड: राकेश टिकैत का प्रशासन को अल्टीमेटम, बोले– 17 मई तक न्याय मिले वरना आंदोलन

Fatehpur triple murder case Rakesh Tikait ultimatum to the administration: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शनिवार को अखरी गांव पहुंचे। इसके साथ ही राकेश टिकैत ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है। जहां उन्होंने कहा कि 17 मई तक न्याय मिले वरना आंदोलन होगा।

author-image
Bansal news
Fatehpur triple murder case Rakesh Tikait ultimatum administration

हाइलाइट्स

  • BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मृतक पप्पू सिंह के परिवार से मिले।
  • 300 गाड़ियों के काफिले के साथ किया शक्ति प्रदर्शन।
  • प्रशासन को 17 मई तक टाइम नहीं तो करेंगे आंदोलन।
Advertisment

Fatehpur Triple Murder Case: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शनिवार को अखरी गांव पहुंचे। उनके साथ लगभग 300 गाड़ियों का काफिला था। टिकैत ने मृतक किसान नेता विनोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह के परिजनों से मुलाकात की।

राकेश टिकैत ने जिला प्रशासन और पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद भी हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद नहीं हुई है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठता है।"

स्थानीय नेताओं का संरक्षण

publive-image

टिकैत ने आरोप लगाया कि हत्यारों को स्थानीय नेताओं का संरक्षण मिल रहा है। इसमें पूर्व भाजपा कृषि राज्य मंत्री का भी नाम लिया है। उन्होंने मृतक की मां और पत्नी को सुरक्षा देने की मांग की। टिकैत ने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि इससे परिवार की आजीविका सुरक्षित हो सकेगी।

Advertisment

भय का माहौल

"घटना के समय 15 लोग मौके पर मौजूद थे, लेकिन केवल दो गवाह सामने आए।" टिकैत ने इसे भय का माहौल बताया। उन्होंने गवाहों और पीड़ितों को सुरक्षा देने की मांग की। टिकैत ने कहा कि कोई भी सांसद या विधायक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर भी हत्यारों से साठगांठ का आरोप लगाया।

टिकैत का प्रशासन को अल्टीमेटम

भाकियू ने प्रशासन को 17 मई तक का समय दिया है। टिकैत ने चेतावनी दी कि अगर तब तक न्याय नहीं मिला, तो संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। उनके दौरे के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। कई जिलों की पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।

Lucknow Accident: लखनऊ के एक परिवार के 5 सदस्यों की कार हादसे में दर्दनाक मौत, खाटू श्याम जाते समय हुई भीषण टक्कर

Advertisment

UP Lucknow Manoharpur-Dausa National Highway fatal road accident

Lucknow Accident News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मुशाहिदगंज में रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्यों की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना करीब सुबह 8 बजे मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर स्थित नेकावाला टोल प्लाजा के पास हुई। ये भीषण सड़क हादसा जयपुर के पास हुआ जब परिवार कार से खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए जा रहा था। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Rakesh Tikait bharatiya kisan union Fatehpur Triple Murder Case Bharatiya Kisan Union Rakesh Tikait Akhri Village Farmer Leader Vinod Singh (Pappu Singh) Murder Investigation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें