Advertisment

Fatehpur Road Accident : फतेहपुर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

Fatehpur Road Accident : फतेहपुर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

फतेहपुर (उप्र), 15 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में बृहस्पतिवार की देर शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में मोटरसाइकिल सवार चार लोगों की मौत हो गयी है और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।

Advertisment

थरियांव थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उपेन्द्रनाथ राय ने शुक्रवार को बताया कि कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग-दो (Kanpur-Prayagraj National Highway) पर आंबापुर गांव में बृहस्पतिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रही एक बाइक को कुचल दिया ।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइिकल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जिनकी पहचान गाजीपुर क्षेत्र के इन्द्रो गांव निवासी चंद्रशेखर (40) व उसके छह साल के बेटे शुभम और हासिमपुर गांव के रामबरन (41) के रूप में हुई है।

एसएचओ ने बताया कि हादसे के जिम्मेदार ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में तीनों के शवों का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Advertisment

एक अन्य सड़क हादसे के बारे में खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आर.के. सिंह ने बताया कि नौबस्ता रोड़ पर रात करीब आठ बजे एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे इस दुर्घटना में लाडलेपुर गांव निवासी राकेश (45) की मौत हो गयी है और उसके साथ पीछे बैठे अमित (30) को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चला है। राकेश का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन

Bansal News Bansal News MP CG UP Breaking News Fatehpur News Fatehpur Hindi News Fatehpur Samachar Fatehpur Road Accident Uttar Pradesh Breaking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें