/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/242844039_391014509059021_1710946516453315619_n-13-1.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक्शन-रोमांच पर आधारित फिल्म ‘फतेह’ में नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। जी स्टूडियोज भी इस फिल्म के निर्माण में शामिल है। फिल्म का निर्देशन अभिनंदन गुप्ता कर रहे हैं जो कि ‘बाजीराव मस्तानी’, और आगामी फिल्म ‘शमशेरा’ के सहायक निर्देशक हैं। यह फिल्म वास्तविक जीवन के घटनाक्रम से प्रेरित है।
‘दबंग’ और ‘सिम्बा’ में खलनायक की भूमिका के लिए मशहूर सूद (48) ने कहा कि वह ‘फतेह’ से जुड़कर रोमांचित हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। वहीं, जी स्टूडियोज के शारिक पटेल ने कहा कि सूद को इस फिल्म से जोड़ना बेहद आनंद की बात है क्योंकि कोविड-19 महामारी में उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने में मदद कर राष्ट्रीय स्तर पर तारीफें बटोरीं। इस फिल्म की शूटिंग 2022 के शुरु में होने की संभावना है।
Here you go!
Welcoming 2022 with more action as we announce our next mission, #Fateh!
Produced by @ZeeStudios_ and @ShaktiSagarProd
Directed by @AbhinandanG007pic.twitter.com/Cejh49BJRi— sonu sood (@SonuSood) December 23, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें