रिपोर्ट: करन साहू, बिलाईगढ़
Bilaigarh News: छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ बीजेपी जिलाध्यक्ष के ड्राइवर पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। करीब 7 बदमाशों ने चालक से साथ जमकर मारपीट की। ड्राइवर (Bilaigarh News) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना के बाद सरसीवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ (Bilaigarh News) जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष जालान के ड्राइवर विजय चौहान पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। उसके साथ मारपीट कर उसे नाले में फेंक दिया। ग्रामीणों ने जब पीड़ित को नाले में पड़े हुए देखा तो उसे अस्पताल पहुंचाया। साथ ही सरसीवा पुलिस को इसकी जानकारी दी है। इसके बाद सरसीवा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।
राजनीतिक षड्यंत्र का एंगल तो नहीं?
इस पूरे मामले में सवाल यह उठ रहा है कि आखिर आरोपियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष के ड्राइवर के साथ मारपीट (Bilaigarh News) क्यों की। कोई पुरानी रंजिश है या फिर अन्य कोई वजह है, यह जांच का विषय है। क्षेत्र में इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक षड्यंत्र की भी चर्चा की जा रही है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिला है।
ये खबर भी पढ़ें: सीतापुर विधायक का वीडियो वायरल: विधायक रामकुमार टोप्पो ने महिला के साथ धुलवाए बर्तन, कहा- बर्तन धुलवा रही हो तो…
सरसीवा थाना क्षेत्र में बढ़ रही घटनाएं
बिलाईगढ़ जिले का थाना (Bilaigarh News) सरसीवा क्षेत्र अब चर्चा का विषय बनता जा रहा है। बता दें कि बीते दिन भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान के खिलाफ भी एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर शिकायत की थी। वहीं क्षेत्र में लगातार मारपीट जैसे मामले सामने आ रहे हैं।
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
मारपीट के मामले में सरसीवा थाना (Bilaigarh News) प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने कहा कि पीड़ित के परिजनों की शिकायत आई है। शिकायत पर मामला दर्ज किया है। आगे आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभी मरीज की हालत में सुधार है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के अपात्र हितग्राही: प्रदेश के इतने लाख राशनकार्डधारियों को नवंबर से नहीं मिलेगा राशन, ये रही बड़ी वजह