Advertisment

CG SI Exam Protest: पांच दिनों से भूख हड़ताल कर रहे SI भर्ती के कैंडिडेट्स को पुलिस ने उठाया, अस्‍पताल में भर्ती

CG SI Exam Protest: पांच दिनों से भूख हड़ताल कर रहे SI भर्ती के कैंडिडेट्स को पुलिस ने उठाया, अस्‍पताल में भर्ती

author-image
Sanjeet Kumar
CG SI Exam Protest

CG SI Exam Protest

CG SI Exam Protest: छत्‍तीसगढ़ में 2018 से सब इंस्‍पेक्‍टर भर्ती का मामला चल रहा है। अभी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। इस मामले में हाईकोर्ट ने 90 दिन के अंदर इसे पूरी करने के आदेश दिए हैं, लेकिन 90 दिन बीतने के बाद भी सरकार की ओर से कोई एक्‍शन नहीं लिया गया है। इस पर एसआई भर्ती की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ने अनशन शुरू कर दिया है।

Advertisment

पांच दिनों से भूख हड़ताल (CG SI Exam Protest) पर बैठे कैंडिडेट्स की तबीयत बिगड़ गई। जिन्‍हें शनिवार की देर रात पुलिस के द्वारा जबरदस्‍ती उठाकर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।  इस पर धरना स्‍थल पर जमकर हंगामा किया गया। परीक्षार्थी तूंता धरना स्‍थल पर बैठे हुए हैं।

अस्‍पताल में कराना था भर्ती

Police admitted him to hospital

भूख हड़ताल पर बैठे एसआई भर्ती (CG SI Exam Protest) पूरी करने की मांग कर रहे कैंडिडेट्स और पूर्व सैनिक बीएल साहू, जय मोहन प्रधान के साथ ही अन्‍य कैंडिडेट्स अनशन पर हैं। इन्‍होंने पांच दिनों से कुछ नहीं खाया था। इसके चलते उनकी तबीयत खराब हो गई थी। इन कैंडिडेट्स का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल गिर गया था, ऐसे में मेडिकल टीम इन लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराना चाहती थी।

हम अपराधी नहीं, पुलिस वाहन में नहीं जाएंगे

हड़ताल पर बैठे कैंडिेडेट्स को जब पुलिस अस्‍पताल में भर्ती (CG SI Exam Protest) कराने के लिए धरना स्‍थल पहुंची तो उन्‍होंने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि हम अपराधी नहीं हैं।

Advertisment

अब पुलिस की गाड़ी में नहीं जाएंगे। उन्‍होंने अस्‍पताल में इलाज के लिए जाने के लिए एंबुलेंस नहीं आने पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद पुलिस उन्‍हें जबरदस्‍ती उठाकर ले गई और अस्‍पताल में भर्ती करा दिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: CG TET Result 2024: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता का रिजल्ट घोषित, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

19 के बाद और उग्र आंदोलन करेंगे कैंडिेट्स

पिछले छह साल से चल रही एसआई भर्ती प्रक्रिया (CG SI Exam Protest) के मामले में हाईकोर्ट ने 90 दिन में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश जारी किया था। यह 90 दिन 9 सितम्बर को पूरे हो गए, लेकिन अभी तक रिजल्‍ट जारी नहीं किया गया है।

Advertisment

वहीं भर्ती रद्द करने की जो याचिका लगाई गई थी, उसे हाईकोर्ट की सिंगल और डबल बेंच दोनों ने रद्द कर दिया। अब कैंडिडेट्स ने 19 सितंबर तक का अल्‍टीमेटम सरकार को दिया है। इसके बाद वे और उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान वे अपने परिवार के साथ उग्र आंदोलन करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Vikrant Massey की इन फिल्मों को देखना ना भूलें, सभी ओटीटी पर हैं अवेलेबल

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news CG SI Exam Protest SI recruitment candidates SI recruitment exam SI bharti exam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें