Advertisment

World Record: हाथों से सबसे तेज भागने वाला इंसान, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में है शामिल

World Record: हाथों से सबसे तेज भागने वाला इंसान, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में है शामिल World Record: Fastest person running away from hands, is included in Guinness World Record

author-image
Bansal News
World Record: हाथों से सबसे तेज भागने वाला इंसान, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में है शामिल

World Record: अगर आपके अंदर किसी चीज को लेकर जुनून है, तो कोई बाधा आपको रोक नही सकती। आपके सामने लाख मुश्किल आ जाए पर आप के ढृढ़ संकल्प के सामने कोई नही टीक सकता। अगर आपने ठान लिया है तो आप किसी भी परिस्थिति से पार पा सकते है। इससे जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक जिसका नाम जिय्योन क्लार्क (Zion Clark)  है जो बिना पैर के पैदा हुए थे, उसने अपने हाथों से सबसे तेज दौड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

Advertisment

वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, मिलिए जिय्योन क्लार्क से, जो दो हाथों से दौड़ने में सबसे तेज आदमी है। यह वीडियो 4 मिनट 8 सकेन्ड का है जिसमें क्लार्क अपने बारे में बताते है और वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए क्लार्क की तैयारियों को दिखाया गया है। दिव्यांग एथलीट ने 4.78 सेकंड में 20 मीटर हाथों से चलकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

कॉडल रिग्रेसिव सिंड्रोम नामक दुर्लभ विकार है

बता दें कि क्लार्क बिना पैरों के पैदा हुए थे और कॉडल रिग्रेसिव सिंड्रोम नामक एक दुर्लभ रीढ़ की हड्डी के विकार के कारण अपने हाथों पर निर्भर है। रिग्रेसिव सिंड्रोम एक दुर्लभ स्थिति है जो रीढ़ की हड्डी के निचले सिरे के असामान्य विकास करती है। साल 2022 में, एथलीट ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था। अक्टूबर 2022 में,उन्होंने लॉस एंजिल्स स्थित एक विशिष्ट जिम में हाथों से अधिक जंप और तीन मिनट में सबसे अधिक डायमंड पशु-अप का रिकॉर्ड बनाया था।

Advertisment
world record Guinness Book of World Records hands guinness world records गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड legs new world Record world Record of fastest moving without legs world Record with hands zion clark वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें