Advertisment

FASTag Last Date: FASTag KYC के लिए आखिरी तारीख 29 फरवरी, डिएक्टिवेशन से बचना है तो जल्द अपडेट करें KYC, जानें- आसान तरीका

FASTag Last Date: अगर आपने एक वाहन पर एक से अधिक फास्टैग लिया है या फिर केवाईसी (KYC) अपडेट नहीं कराया है तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

author-image
Kalpana Madhu
FASTag Last Date: FASTag KYC के लिए आखिरी तारीख 29 फरवरी, डिएक्टिवेशन से बचना है तो जल्द अपडेट करें KYC, जानें- आसान तरीका

 हाइलाइट्स

  • फास्टैग KYC अपडेट करने का आग्रह 
  •  न करने पर खाता हो सकता है डिएक्टिवेशन 
  • टोल प्लाजा पर हो सकती है असुविधा 
Advertisment

FASTag Last Date: अगर आपने एक वाहन पर एक से अधिक फास्टैग (FASTag) लिया है या फिर केवाईसी (KYC) अपडेट नहीं कराया है तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर सफर करते समय समस्या से बचना है तो 29 फरवरी तक केवाईसी अपडेट करा लें।

अगर ऐसा नहीं करेंगे तो आपके फास्टैग को ब्लैक लिस्ट हो जाएगा। NHAI के अधिकारियों ने कहा, इस बार केवाईसी अपडेट कराने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने की संभावना बेहद कम है। काफी संख्या में लोगों ने एक वाहन पर दो या उससे अधिक फास्टैग लिया हुआ है, जिससे एजेंसियों को कई बार टोल शुल्क काटने में परेशानी होती है।

   FASTag KYC ऑनलाइन कैसे अपडेट करें?

अगर आप FASTag का KYC अपडेट करवाना चाहते हैं तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट fastag.ihmcl.com की मदद ली जा सकती है। यहां आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से साइन इन करना होगा।

Advertisment

इसके बाद डैशबोर्ड पर मेन्यू का ऑप्शन देखें और My Profile पर क्लिक करें।  इसके बाद KYC विकल्प पर जाएं और Customer Type सलेक्ट करें।

अब आपको स्क्रीन पर दिख रहे डिक्लेरेशन बॉक्स को चेक करना है KYC Update प्रोसेस के लिए आगे बढ़ना है।

आप अपने पार्टनर बैंक की वेबसाइट के जरिए भी KYC अपडेट करवा सकते हैं।  इसके लिए https://www.netc. Org.in/request-for-netc-fastag पर जाकर अपने बैंक को चुनें। अब स्क्रीन पर दिख रहे इंस्ट्रक्शन फॉलो करें।

Advertisment

   समय सीमा तक KYC अपडेट नहीं हुआ तो?

यदि आप 29 फरवरी तक अपने फास्टैग KYC को अपडेट करने में विफल रहते हैं, तो आपका बैंक आपके FASTag खाते को डिएक्टिवेट कर सकता है या ब्लैकलिस्ट भी कर सकता है, जिससे यह टोल प्लाजा पर काम नहीं करेगा।  इससे आपकी यात्रा के दौरान अनावश्यक देरी और असुविधा हो सकती है।

   FASTag KYC स्टेटस कैसे करें चेक

FASTag KYC का स्टेटस चेक करने के लिए आपको fastag.ihmc.com पर जाना है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से साइन इन करना है।  अब My Profile में जाकर आप KYC स्टेटस देख सकते हैं।  अगर आपका नंबर NHAI FASTag की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड नहीं है, तो MyFASTag ऐप डाउनलोड करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।  इसके बाद आप KYC स्टेटस चेक कर सकते हैं।

NHAI check FASTag KYC status electronic toll collection etc. FASTag KYC FASTag KYC deadline February 29 update KYC
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें