Advertisment

Fastag Double Fee: अगर फास्टैग से डबल चार्ज कट जाए, तो जल्दी से करें ये काम, सारे पैसे मिल जाएंगे वापस

Fastag Double Fee: अगर फास्टैग से डबल चार्ज कट जाए, तो जल्दी से करें ये काम, सारे पैसे मिल जाएंगे वापस Fastag Double Fee: If the double charge is deducted from Fastag, then do these work quickly, all the money will be returnedc

author-image
Bansal Digital Desk
Fastag Double Fee: अगर फास्टैग से डबल चार्ज कट जाए, तो जल्दी से करें ये काम, सारे पैसे मिल जाएंगे वापस

Image source- @pnbindia

नई दिल्ली। सरकार ने 15 फरवरी से फास्टैग(Fastag) को पूरे देश में अनिवार्य कर दिया है। अब दो पहिया वाहनों को छोड़कर जिन गाड़ियों में फास्टैग नहीं लगे होंगे, उन वाहनों से टोल प्लाजा पर दोगुना चार्ज लिया जाएगा। सरकार ने पहले 1 जनवरी से फास्टैग को पूरे देश में लागू करने का फैसला किया था, लेकिन सरकार ने उस वक्त राहत देते हुए इसे 15 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया था। अब सड़क परिवहन मंत्रालय ने नेशनल हाईवे पर लगने वाले सभी टोल प्लाजाओं को 'फास्टैग लेन' घोषित कर दिया है।

Advertisment

डबल पैसा कट जाए तो क्या करें
एक तहफ जहां सरकार का ये कहना है कि हम डिजिटल तरीक से पेमेंट को बढ़ावा दने के लिए ये कदम उठा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि डिजिटल तरीके से पेमेंट करने में कई बार तकनीकी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। कई लोगों के पास्टैग से डबल चार्ज कट गए हैं। मालूम हो कि, फास्ट टैग को लागू करने से पहले ही इस बात की संभावना जताई गई थी। इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (national payments corporation of india, NPCI) ने बताया था कि अगर आपके फास्टैग अकांउट से डबल पैसे कट जाते हैं तो हमे सबसे पहले जिस बैंक का फास्टैग है उसके कस्टमर केयर से बात करनी चाहिए और बताना चाहिए कि स्टैग से डबल टोल टैक्स कट गया है।

इसे भी देखें:- FASTag: सरकार फास्टैग पर इतना जोर क्यों दे रही है, जानें इसके फायदे

छानबीन के बाद पैसे वापस कर दिए जाएंगे
अगर आप ऐसा करते हैं तो बैंक आपकी शिकायत को दर्ज करेगा और जरूरी छानबीन के बाद आपके फास्टैग खाते में डुप्लिकेट ट्रांजेक्शन का पैसा रिटर्न कर दिया जाएगा। यह कुछ ऐसा ही होगा जैसे हम किसी चीज के लिए ऑनलाइन पेमेंट करते हैं और खाते से पैसा कट जाता है। लेकिन दूसरे पार्टी के पास पैसा नहीं पहुंचता। फिर हम बैक में शिकायत करते हैं और तब जाकर डुप्लिकेट ट्रांजेक्शन का पैसा हमें लौटा दिया जाता है। हालांकि अभी तक इक्के दुक्के मामले ही सामने आए हैं फिर भी आपको सतर्क रहने की जरूरत है।

Advertisment

इन जगहों पर कर सकते हैं शिकायत
कस्टमर केयर में शिकायत के बाद भी अगर तय समय तक पैसे वापस नहीं किए गए हैं तो फिर आपको एनपीसीआई से संपर्क करना चाहिए। शिकायत के दौरान NPCI आपसे कुछ जानकारी मांगेगा। जैसे- गाड़ी का नंबर, टोल प्लाजा का नाम, यात्रा की तारीख, आपका ट्रांजेक्शन। साथ ही अगर ये ट्राजेक्शन कई बार फेल हुआ है तो आपको एनपीसीआई को अलग-अलग शिकायत करनी होगी। इसके लिए NPCI ने अपने ट्विटर हैंडल (@FASTag_NETC) का भी ऑप्शन दिया है। जहां आप अपनी बात रख सकते हैं।

Bansal News Bansal News MP CG Bansal News Live Tv bansal news bhopal Bansal News Breaking Bansal News Hindi Bansal News Latest Hindi News bansal news online online bansal news FASTag FASTag news automobile Bansal News Latest fastag apply online fastag buy online fastag recharge national highways FASTag Price Fasttag last date National Highways Authority of India Radio frequency identification bansal news headline fastag apply Fastag Double Fee fastag kya hai fastag registration process Toll plaza Vehicle registration certificate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें