Advertisment

FASTag: आज से देशभर में अनिवार्य हुआ फास्टैग, नहीं लगाने पर लगेगा जुर्माना, जानें कैसे बनवा सकते हैं FASTag

FASTag: आज से देशभर में अनिवार्य हुआ फास्टैग, नहीं लगाने पर लगेगा जुर्माना, जानें कैसे बनवा सकते हैं FASTagFastag became mandatory from today at all toll plazas penalty will not be imposed know how to make FASTag

author-image
Sonu Singh
FASTag: आज से देशभर में अनिवार्य हुआ फास्टैग, नहीं लगाने पर लगेगा जुर्माना, जानें कैसे बनवा सकते हैं FASTag

Image Source:Twitter@ANI

FASTag: देशभर के टोल प्लाजा पर आज रात से ऑटोमेटिक पेमेंट सिस्टम फास्टैग अनिवार्य हो गया है। जिन लोगों ने अब तक अपनी गाड़ियों पर फास्टैग नहीं लगवाया है या जिन गाड़ियों पर लगे टैग काम नहीं कर रहे, उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है। जुर्माने के तौर पर वाहनों की कैटेगरी के हिसाब से लगने वाले टोल की दोगुना रकम देनी पड़ सकती है।

Advertisment

मध्य प्रदेश में भी सोमवार रात से सभी वाहनों के लिए FASTag अनिवार्य हो गया है। इंदौर में एक टोल प्लाजा कर्मी ने बताया, फैस्टैग के बिना वाहनों के मालिकों से दोगुना शुल्क लिया जा रहा है।

ऐसे बनवाएं फास्टैग
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग देशभर में 40 हजार से ज्यादा सेंटर बनाए हैं, यहां से जरूरी दस्तावेज दिखाकर FASTag खरीदा जा सकता है। टोल प्लाजों के किनारे भी फास्टैग के लिए बूथ बनाए गए हैं।

Advertisment

एयरटेल पेमेंट बैंक पर फास्टैग खरीदने के लिए अलग से टैब है। इस पर क्लिक कर आप अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालिए, साथ में रजिस्ट्रेशन सर्टिसर्टिफिकेट (RC) की दोनों साइड की इमेज अपलोड करना होगा। इसके बाद पेमेंट कर FASTag ऑनलाइन खरीद सकते हैं। फास्टैग ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं। एक्सिस बैंक, सिंडिकेट बैंक, आईडीएफसी बैंक, HDFC बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, ICICI बैंक समेत कुल 23 बैंकों से आप फास्टैग ले सकते हैं।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News madhya pradesh bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP FASTag FASTag news penalty FASTag in india Fastag mandatory at all toll plazas how to make FASTag vehicles without FASTag
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें