Advertisment

Toll Discount Scheme: अब सिर्फ 15 रुपए में पार करें टोल प्लाजा, एनुअल Fastag के हैं कई फायदे

FASTag Annual Pass: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग यूजर्स के लिए एनुअल पास योजना की घोषणा की है, जिससे मात्र 15 रुपये में एक टोल प्लाजा पार किया जा सकेगा। जानें इस स्कीम के फायदे, कीमत और शर्तें।

author-image
anjali pandey
Toll Discount Scheme: अब सिर्फ 15 रुपए में पार करें टोल प्लाजा, एनुअल Fastag के हैं कई फायदे

Toll Discount Scheme: टोल टैक्स चुकाने वाले वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक अहम ऐलान करते हुए बताया है कि जल्द ही देशभर में एनुअल फास्टैग पास (Annual FASTag Pass) लागू किया जाएगा। इसकी शुरुआत 15 अगस्त 2025 से की जाएगी।

Advertisment

publive-image

इस पास की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वाहन चालक महज 15 रुपये में एक टोल प्लाजा पार कर पाएंगे, जिससे उन्हें बड़ी आर्थिक राहत मिलने वाली है।

क्या है एनुअल फास्टैग पास?

publive-image

एनुअल फास्टैग पास एक प्रीपेड सुविधा है, जिसकी कीमत 3000 रुपये प्रति वर्ष तय की गई है। इस पास के जरिए वाहन चालक साल भर में 200 ट्रिप (200 टोल प्लाजा क्रॉसिंग) कर सकते हैं।

इसका मतलब हुआ कि यदि कोई वाहन चालक साल में 200 बार टोल क्रॉस करता है, तो उसे हर ट्रिप के लिए केवल 15 रुपये प्रति टोल देना होगा। वहीं आमतौर पर यह राशि 50 रुपये या उससे अधिक होती है।

Advertisment

कितना होगा फायदा?

publive-image

सामान्य खर्च (200 टोल्स पर): ₹50 × 200 = ₹10,000

एनुअल फास्टैग पास से खर्च: ₹3000

कुल बचत: ₹7000

यह पास न केवल पैसों की बचत करेगा बल्कि हर बार रिचार्ज करने की झंझट से भी छुटकारा दिलाएगा।

कैसे मिलेगा फायदा?

एक बार में 3000 रुपये का पास रिचार्ज कराना होगा

साल में अधिकतम 200 ट्रिप कवर होंगे

हर ट्रिप के लिए सिर्फ 15 रुपये खर्च होंगे

पास की वैधता 12 महीने होगी

पास खत्म होने के बाद उसे दोबारा रिन्यू कराना होगा

किन मार्गों पर मिलेगा लाभ?

यह सुविधा केवल राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) पर लागू होगी

राज्य राजमार्गों (State Highways) पर इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा

लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं

इस पास से जुड़ने के बाद वाहन चालकों को टोल चुकाने के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन और भुगतान के बाद पूरे साल बिना रुकावट के यात्रा की जा सकेगी।

कब से लागू होगा?

15 अगस्त 2025 से देशभर में एनुअल फास्टैग पास लागू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस महीने से खाते में आएंगे ₹1500, CM Mohan Yadav ने किया ऐलान 

Advertisment

fastag recharge FASTag annual pass Nitin Gadkari announcement 15 rupees toll tax toll discount scheme national highway toll pass save toll charges फास्टैग पास एनुअल फास्टैग योजना 15 रुपये टोल टैक्स नितिन गडकरी योजना टोल छूट हाईवे टोल स्कीम फास्टैग रिचार्ज टोल टैक्स बचत योजना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें