/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/HOwP70rX-nkjoj-20.webp)
Toll Discount Scheme: टोल टैक्स चुकाने वाले वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक अहम ऐलान करते हुए बताया है कि जल्द ही देशभर में एनुअल फास्टैग पास (Annual FASTag Pass) लागू किया जाएगा। इसकी शुरुआत 15 अगस्त 2025 से की जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Toll-plaza-booth-roads-car-NHAI-770x433-1.avif)
इस पास की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वाहन चालक महज 15 रुपये में एक टोल प्लाजा पार कर पाएंगे, जिससे उन्हें बड़ी आर्थिक राहत मिलने वाली है।
क्या है एनुअल फास्टैग पास?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Fastg-new-rule.webp)
एनुअल फास्टैग पास एक प्रीपेड सुविधा है, जिसकी कीमत 3000 रुपये प्रति वर्ष तय की गई है। इस पास के जरिए वाहन चालक साल भर में 200 ट्रिप (200 टोल प्लाजा क्रॉसिंग) कर सकते हैं।
इसका मतलब हुआ कि यदि कोई वाहन चालक साल में 200 बार टोल क्रॉस करता है, तो उसे हर ट्रिप के लिए केवल 15 रुपये प्रति टोल देना होगा। वहीं आमतौर पर यह राशि 50 रुपये या उससे अधिक होती है।
कितना होगा फायदा?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/68526cea5dad0-20250618-183813299-16x9-1.avif)
सामान्य खर्च (200 टोल्स पर): ₹50 × 200 = ₹10,000
एनुअल फास्टैग पास से खर्च: ₹3000
कुल बचत: ₹7000
यह पास न केवल पैसों की बचत करेगा बल्कि हर बार रिचार्ज करने की झंझट से भी छुटकारा दिलाएगा।
कैसे मिलेगा फायदा?
एक बार में 3000 रुपये का पास रिचार्ज कराना होगा
साल में अधिकतम 200 ट्रिप कवर होंगे
हर ट्रिप के लिए सिर्फ 15 रुपये खर्च होंगे
पास की वैधता 12 महीने होगी
पास खत्म होने के बाद उसे दोबारा रिन्यू कराना होगा
किन मार्गों पर मिलेगा लाभ?
यह सुविधा केवल राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) पर लागू होगी
राज्य राजमार्गों (State Highways) पर इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा
लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं
इस पास से जुड़ने के बाद वाहन चालकों को टोल चुकाने के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन और भुगतान के बाद पूरे साल बिना रुकावट के यात्रा की जा सकेगी।
कब से लागू होगा?
15 अगस्त 2025 से देशभर में एनुअल फास्टैग पास लागू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस महीने से खाते में आएंगे ₹1500, CM Mohan Yadav ने किया ऐलान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें