Advertisment

FASTag: रिचार्ज का हमेशा रखें ख्याल, बार-बार चालान काटने पर आरसी हो सकती है ब्लैक लिस्ट!

FASTag: रिचार्ज का हमेशा रखें ख्याल, बार-बार चालान काटने पर आरसी हो सकती है ब्लैक लिस्ट! FASTag: Always take care of recharge, RC can be blacklisted for repeatedly deducting challan nkp

author-image
Bansal Digital Desk
FASTag: रिचार्ज का हमेशा रखें ख्याल, बार-बार चालान काटने पर आरसी हो सकती है ब्लैक लिस्ट!

FASTag: नियम के अनुसार देश के सभी चार पहिया वाहनों में फास्टैग को लगाना अनिवार्य है। हालांकि, प्रयाप्त सुविधा न होने के कारण कई बार टोल नाकों पर कैश भी लिया जाता है। लेकिन अब सरकार इन टोल नाकों को हटाना चाहती है। सरकार की योजना है कि टोल नाकों की जगह कैमरे लगाए जाएं और इनके जरिए ही टोल टैक्स की वसूली की जाए।

Advertisment

इस स्थिति में काटा जाएगा चालान

एनएचआई और सड़क मंत्रालय ने बताया कि कैमरों के सामने से अगर कोई गाड़ी बिना फास्टैग रिचार्ज के निकलता है या फास्टैग लगे न होने के कारण शुल्क नहीं चुकाता है, तो ऐसे स्थिति में गाड़ी का चालान काटा जाएगा। इतना ही नहीं अगर किसी वाहन का चालान कई बार कटता है तो उसकी आरसी को ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है। बतादें कि अभी इस योजना को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिली है।

सबसे पहले यहां शुरू किया जा सकता है

अगर कैबिनेट से मंजूरी मिल जाती है, तो सबसे पहले इसे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर शुरू किया जाएगा। मालूम हो कि इस एक्सप्रेस वे पर नंबर प्लेट को आटोमेटिक रीड करने वाले कैमरे लगाये गए हैं। बाद इसे अन्य नेशनल हाईवे पर भी शुरू किया जा सकता है। सरकार पहले इसे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर लागू करके फीडबैक लेना चाहती है। इसके बाद सभी एक्सप्रेस वे पर टोल नाकों की जगह इस आधुनिक तकनीक वाले कैमरे को लगाया जा सकता है।

ऐसे काम करते हैं कैमरे

ये आधुनिक कैमरे वाहन की नंबर प्लेट और फास्टैग को रीड करते हैं जबकि GPS से दूरी का हिसाब लगा लिया जाता है। फिर GPS के अनुसार तय की गई दूरी के हिसाब से टैक्स वसूल लिया जाता हैं। वहीं अगर कोई व्यक्ति शुल्क नहीं देता। तो इस स्थिति में कैमरा में रिकॉर्ड हुई फुटेज के जरिए उसकी जांच की जाती है। नंबर प्लेट की जांच के बाद ओनर को मोबाइल पर लगने वाले जुर्माने और चालन की सूचना दे दी जाती है।

Advertisment

ऑनलाइन होगी कार्रवाई

अगर तय समय पर जुर्माने का भुगतान नहीं किया जाता, विभाग द्वारा संबंधित व्यक्ति को नोटिस भेजा जाता है। इस नोटिस की एक कॉपी एनएचआई और परिवहन विभाग के पास भी भेजी जाती है। इस पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन ही किया जाएगा। ताकि इसमें पारदर्शिता बरती जाए।

गडकरी ने किया था ऐलान

बतादें कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में ऐलान करते हुए कहा था कि एक साल के अंदर भारत के सभी टोल प्लाजा को हटा दिया जाएगा और आधुनिक कैमरे जो GPS बेस्ड और ऑनलाइन इमेजिंग टोल कलेक्शन सिस्टम से लैस होंगे उनका इस्तेमाल टैक्स वसूलने के लिए किया जाएगा।

पुरानी गाड़ियों में सरकार लगाएगी GPS

गौरतलब है कि आज कल नई गाड़ियों में पहले से ही GPS सिस्टम लगा होता है। लेकिन जिन गाड़ियों में GPS सिस्टम नहीं लगा होगा उसमें पहले इसे लगवाना होगा, सरकार इस खर्च को खुद ही उठाएगी। जैसे ही कार एक्सप्रेस वे पर आएगी GPS कार को रीड करना स्टार्ट कर देगा। वहीं एग्जिट के समय तक इसे रीड करते रहेगा। एंट्री और एग्जिट की जो दूरी होगी उसके अनुसार टोल टैक्स काट लिया जाएगा। आपको हाइव पर टोल टैक्स देने के लिए अब रूकना नहीं पड़ेगा। आप चलते जाएंगे और सिस्टम अपने हिसाब से टैक्स काट लेगा

Advertisment

ऐसे करें फास्टैग रिचार्ज

अगर आप भी अपने वाहन से एक्सप्रेस वे पर जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने फास्टैग अकाउंट को जरूर चेक करें। अगर रिचार्ज खत्म है तो सबसे पहले उसे रिचार्ज करें। फास्टैग को ऑनलाइन रिचार्ज करना बेहद आसान है। इसके लिए आप अपने बैंक खातों या फिर ऑनलाइन पेमेंट वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े-जान लें FASTag से जुड़े ये पांच नियम, नहीं तो हो सकता है नुकसान

FASTag news fastag apply online fastag buy online fastag facts fastag for car fastag hdfc fastag login fastag on toll tax fastag paytm fastag recharge fastag rules fastag rules for toll tax sbi fastag FASTag Price fastag apply paytm fastag "articleSection":"u091cu093eu0928u0928u093e u091cu0930u0942u0930u0940 u0939u0948 u0926u0947u0936 u092bu093eu0938u094du091fu0948u0917 u0928u093fu092fu092e u092bu093eu0938u094du091fu0948u0917 u092bu0948u0915u094du091f" u092cu094du0930u0947u0915u093fu0902u0917 u0935u094du092fu093eu092au093eu0930 FASTag airtel fastag recharge axis bank fastag axis bank fastag recharge axis bank fastag retail login axis fastag axis fastag login axis fastag recharge bank of baroda fastag buy fastag buy fastag online equitas fastag equitas fastag login equitas fastag recharge fastag app fastag axis fastag axis bank recharge fastag bank of baroda fastag buy fastag federal bank fastag hdfc login fastag icici bank fastag icici login fastag ihmcl fastag indusind fastag login icici fastag login icici bank fastag near me fastag online fastag online apply fastag online recharge fastag online sbi fastag portal fastag recharge axis bank fastag recharge hdfc fastag recharge icici fastag recharge onlineaxis bank fastag login fastag recharge sbi fastag sbi fastag toll free number federal bank fastag federal bank fastag recharge federal fastag hdfc bank fastag hdfc bank fastag login hdfc bank fastag recharge hdfc fastag hdfc fastag apply hdfc fastag login hdfc fastag recharge hdfc fastag recharge online hdfc fastag retail login icici bank fastag icici bank fastag login icici bank fastag recharge icici fastag icici fastag customer login icici fastag login icici fastag recharge icici fastag recharge online icicifastaglogin ihmcl fastag ihmcl fastag login ihmcl login karur vysya bank fastag kvb fastag kvb fastag login kvb fastag recharge my fastag my fastag app netc fastag nhai fastag nhai fastag login online fastag online fastag recharge online sbi fastag paytm fastag login paytm fastag recharge recharge fastag online recharge fastagfastag registration sbi fast track sbi fastag customer login sbi fastag login sbi fastag online sbi fastag online recharge sbi fastag recharge sbi fastag recharge online south indian bank fastag
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें