Mohammad Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि शमी की पत्नी ने 4 साल पुराने मामले को लेकर कोलकाता हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है।
बता दें कि 28 मार्च 2023 को कोलकाता हाई कोर्ट ने शमी के खिलाफ स्थानीय अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगाने वाले फैसले को कायम रखा था। यही वजह है कि शमी की पत्नी ने अपने वकील दीपक प्रकाश, एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड, नचिकेता वाजपेयी और एडवोकेट दिव्यांगना मलिक के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
यह भी पढ़ें… MP Board Result 2023: बढ़ती जा रही लोगों की बेसब्री, जानिए किस दिन आएगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट
क्या है मामला?
बता दें कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने साल 2019 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि शमी ने उनसे दहेज की मांग की थी। इसके अलावा हसीन जहां ने भारतीय तेज गेंदबाज पर बीसीसीआई के क्रिकेट दौरों के दौरान होटलों में वेश्याओं के साथ अवैध यौन संबंध बनाने का भी बेहद गंभीर आरोप लगाया था।
जिसके बाद शमी की पत्नी हसीन ने यूपी के अलीपुर कोर्ट का रूख किया था। जिसमें 29 अगस्त 2019 को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अलीपुर ने शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। हालांकि, शमी ने उस आदेश को सत्र न्यायालय में चुनौती दी, जिसमें कोर्ट ने शमी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए 9 सितंबर 2019 को गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी।
यह भी पढ़ें: IPL 2023: जब प्रीति जिंटा ने खिलाड़ियों के लिए बनाए थे 120 आलू पराठे, जानिए पूरा मामला
केस हारने के बाद शमी की पत्नी ने 28 मार्च 2023 को कलकत्ता हाई कोर्ट का रूख किया, लेकिन हाई कोर्ट ने एक बार गिरफ्तारी वारंट बहाल करने वाली याचिका को खारिज कर दिया। वहीं, अब हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए शमी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है।