Advertisment

Fashion Trend in rakhi : राखी पर इस ट्रेंडी लुक में नजर आ सकती हैं आप भी

author-image
Preeti Dwivedi
Fashion Trend in rakhi : राखी पर इस ट्रेंडी लुक में नजर आ सकती हैं आप भी

नई दिल्ली। राखी का त्योहार अपने साथ ही Fashion Trend in rakhi  फैशन की लहर भी लाता है। बहनें अपने—अपने फैशन ट्रेंड को फॉलो करके रक्षाबंधन के लिए तैयारियों में लगी हैं। इस दिन पर सजने सवरने के लिए वे विशेष ध्यान रखती हैं। सभी इस दिन हटकर दिखना चाहती हैंं। अगर आप भी इसी दुविधा में हैं कि तैयार कैसे हों। तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ टिप्स।

Advertisment

क्रॉप टॉप के प्लाजो पैंट्स लगेगा क्लासी
अगर आप कुछ इंडो वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो इस बार प्लाजो पैंट्स crop top को ट्राई कर सकते हैं। इनका काफी ट्रेंड है। दिखते भी शानदार हैं। स्किन टोन के अनुसार कलर का सिलेक्शन करें। जिसे आप खूबसूरत क्रॉप टॉप के साथ मैच कर सकती हैं। इस लुक को इंडो वेस्टर्न टच देने के लिए आप एक शानदार लुक देने के लिए लॉन्ग श्रग ​वीयर कर सकते हैं।

वाइट सूट के साथ हैवी दुपट्टा
प्लेन ब्लैक या वाइट सूट के संग हैवी दुपट्टा एक डीसेन्स लुक white duptta देता है। यह कॉम्बिनेशन लगभग हर कलर टोन पर चल जाता है। एक अलग लुक से साथ आपको स्टाइलिश भी बनाता है।

मॉडर्न के साथ एथेनिक लुक
सभी की वॉर्डरोब में पार्टी वियर ड्रेस तो होती ही हैं। ethyntic look जरूरत है इन्हें मिक्स एंड मैच करके यूज करने की। इस हुनर के साथ आप एक ही ड्रेस को कई तरीके से वियर कर सकते हैं। हैवी स्कर्ट के साथ सिल्क कुर्ता या ब्रालेट टॉप पहनें। इसे मैचिंग दुपट्टे और स्कॉयर नेक वाले कुर्ते के साथ लेयर्ड नेकपीस में अलग लुक में देगी।

Advertisment

मैक्सी ड्रेस एक अलग स्टाइल में
इस समय गाउन पैटर्न के सूट्स और मैक्सी ड्रेसेस का चलन जोरों पर है। gown suit एक सिंपल ड्रेस को विदआउट दुपट्टा भी कैसी किया जा सकता है।

स्कर्ट और टॉप
स्कर्ट कुर्ती का चलन भी जोरों पर है। गोल्डन कलर की स्कर्ट के साथ उससे मेच करता हुआ कंट्रास्ट कुर्ता काफी अच्छा लुक देता है। आज कल मार्केट मेें स्कर्ट कुर्ता का सेट भी मौजूद हैं।

Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार Fashion Trend in rakhi क्या पहने राखी पर ट्रेंडी लुक मिक्स एंड मैच राखी पर परिधान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें