Advertisment

Fashion Tips: शॉपिंग करते समय स्टाइलिश रहना है पसंद, अपनाएं ये फैशन टिप्स, कंफर्टेबल के साथ-साथ देंगे अच्छा लुक

Fashion Tips: शॉपिंग करना हम सभी को पसंद होता है।आप अपने लिए सही तरीके के कपड़ों को चूज करें ताकि आपको शॉपिंग करते वक्त हमें कोई दिक्कत न आए।

author-image
Kalpana Madhu
Fashion Tips: शॉपिंग करते समय स्टाइलिश रहना है पसंद, अपनाएं ये फैशन टिप्स, कंफर्टेबल के साथ-साथ देंगे अच्छा लुक

Fashion Tips: शॉपिंग करना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम बाहर जाकर कपड़े या फिर अन्य चीजें खरीदने के लिए जाते हैं तो तेज धूप या फिर मोटे कपड़ों की वजह से अनकम्फर्टेबल रहते हैं, जिसकी वजह से हम शॉपिंग को अच्छे से एन्जॉय नहीं कर पाते हैं।

Advertisment

ऐसे में जरूरी है कि आप अपने लिए सही तरीके के कपड़ों को चूज करें ताकि आपको शॉपिंग करते वक्त हमें कोई दिक्कत न आए।

   लूज़ कपड़े पहनें

बड़े साइज़ के ढीले-ढाले कपड़े हैं ट्रेंड में, इस तरह करें इन्हें स्टाइल |  tips to style oversized clothes

दोपहर के वक्त शॉपिंग करने निकल रही हैं तो भूलकर भी टाइट या बॉडी फिटिंग कपड़े न पहनें।  इसमें आप कंफर्टेबल रहकर अपनी शॉपिंग पूरी नहीं कर सकती हैं।  दरअसल, शॉपिंग के लिए लड़कियों को कई बार काफी दूर तक पैदल चलना पड़ जाता है जिसके वजह से पसीने आना स्वभाविक है।

चिपके हुए कपड़ों में पसीने लगे रहने के वजह से आपको खुजली और स्किन एलर्जी हो सकती है।  इसलिए शॉपिंग के वक्त हमेशा लूज़ कपड़े ही पहनें।  इसके लिए लूज़ कुर्ती के साथ पैंट पहन सकती हैं।

Advertisment

   लूज टॉप और जींस पहनें

महिलाएं बूटकट जींस के साथ पहनें ये 6 टॉप, दिखेंगी स्टाइलिश: Tops For Boot  Cut Jeans - Grehlakshmi

लूज़ कपड़े आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं।  फैशनेबल दिखने के साथ ये बेहद कंफर्टेबल भी होते हैं।  शॉपिंग पर जाना हो या कहीं घूमने जाना हो तो इस तरह की ड्रेस पहनकर आप आसानी से सफर कर सकती हैं।

   मैक्सी ड्रेस पहनें

Accessories You Can Style With Maxi Dress| मैक्सी ड्रेस के साथ एक्सेसरीज  आइडियाज| Maxi Dress Ke Saath Accessories Ideas | accessories you can style  with maxi dress | HerZindagi

मैक्सी ड्रेस भी महिलाओं को काफी पसंद आते हैं।  इसे कई महिलाएं घर में पहनती हैं तो वहीं कई महिलाएं इसे स्नीकर्स के साथ भी स्टाइल करके फैशनेबल लुक में नजर आना पसंद करती हैं।  लंबी टूर पर जाना हो या शॉपिंग के दौरान ज्यादा चलना हो हर तरह से मैक्सी ड्रेस में आप कंफर्टेबल फील करेंगी।

   इन बातों का रखें ध्यान

जब भी आप किसी आउटफिट को वियर करें तो लूज हो ताकि आप कम्फर्टेबल रहें।

शॉपिंग करते समय कपड़े के फैब्रिक का ध्यान रखें ताकि आप अच्छे कपड़े खरीद सके।

Advertisment

बाजार जाते समय बैग जरूर ले जाएं ताकि आपको सामान उठाने में दिक्कत न हो।

Fashion tips how to look stylish during shopping stylish looks during shopping tips to look stylish during shopping
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें