Advertisment

Fashion Tips: ड्रेसिंग को लेकर हैं कन्फ्यूज और पाना चाहते हैं स्टाइलिश लुक, तो अपनाइए ये 4 आसान फैशन टिप्स

Fashion Tips: आज के वक्त में खूबसूरती, स्टाइल, पर्सनालिटी का समागम होना बहुत जरूरी होता है, इसी के साथ अच्छा दिखना और स्टाइल में दिखना भी...

author-image
Bansal news
Fashion Tips: ड्रेसिंग को लेकर हैं कन्फ्यूज और पाना चाहते हैं स्टाइलिश लुक, तो अपनाइए ये 4 आसान फैशन टिप्स

Fashion Tips: आज के वक्त में खूबसूरती, स्टाइल, पर्सनालिटी का समागम होना बहुत जरूरी होता है, इसी के साथ अच्छा दिखना और स्टाइल में दिखना भी काफी मायने रखता है।

Advertisment

हालांकि, ऐसा देखा गया है कि लड़कियों की तुलना में लड़कों को फैशन का कम नॉलेज होता है. ऐसे में अगर आप अपनी ड्रेसिंग को लेकर कन्फ्यूज हैं और पाना चाहते हैं स्टाइलिश और कूल लुक तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसे आसान टिप्स जो आपकी स्टाइल को देंगे कूल लुक.

सही साइज के कपड़े पहनें

आप कितने भी महंगे या ब्रांडेड कपड़े पहन लें, लेकिन अगर वह आपके बॉडी पर परफेक्ट तरीके से फिट नहीं होते तो उनसे आपका लुक खराब हो जाएगा।

किसी भी कपड़े को कैरी करने से पहले आपको अपनी बॉडी टाइप और साइज की सही जानकारी होनी चाहिए। अधिक टाइट या लूज कपड़ों से आपका लुक बेकार लगता है और आप असहज भी महसूस करते हैं।

Advertisment

प्रेजेंटेबल हों कपड़े

परफेक्ट लुक के लिए जरूरी है कि जो भी कपड़े आप पहन रहे हैं वह प्रेजेंटेबल हों। यानी सही ढंग से फोल्ड किए हों या आयरन हों।

कपड़े का रंग न उतरा हो और चमक व नयापन बना रहें। इसके लिए वार्डरोब को व्यवस्थित करके रखें। कपड़ों में सिलवटें हो तो उसे बिना आयरन किए न पहनें।

हेयरस्टाइल हो अट्रैक्टिव

ऐसा कहते हैं कि पहला इंप्रेशन ब्यूटी होता है। लोग आपके लुक्स को देखते हैं, इसलिए परफेक्ट लुक के लिए अपने हेयरस्टाइल का ध्यान रखें।

Advertisment

ट्रेंडी और आप के फेस कट पर सूट करने वाली हेयर स्टाइल लें। इसके अलावा आपको बियर्ड लुक चाहिए या क्लीन शेव रहना है, उसके मुताबिक खुद को मेंटेन करें।

फुटवियर का रखें खास खयाल

आपके फुटवियर कपड़ों और मौके के मुताबिक हों। जैसे फॉर्मल कपड़ों पर किस तरह के सूज कैरी करने हैं? एथनिक वियर पर कैसे फुटवियर हों? ऑफिस या किसी पार्टी में आपके आउटफिट के मुताबिक हों फुटवियर।

ये भी पढ़ें:

Career Tips For Women: महिलाओं के लिए 3 बेस्ट करियर टिप्स, कम्फर्ट केसाथ मिलेगी अच्छी सैलरी

Advertisment

Business Ideas For Women: अगर आप शुरू करना चाहती हैं खुद का बिज़नेस, यहां है आपके लिए 4 बेस्ट करियर ऑप्शन

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ की सियासत में बुलडोज़र पर गरमाई राजनीति, क्या बीजेपी को फायदा पहुंचाएगी स्ट्रैटजी?

Chanakya Niti: इन 3 ऐसी परिस्थितियों के कारण आप कष्ट भरा जीवन जीने पर हो जाएंगे मजबूर

Advertisment

Bhojpur Shiv Temple: भोजपुर शिव मंदिर, एक अद्भुत और रहस्यमय निर्माण, किंतु अधूरा!

Fashion Tips, Fashion tips for boys, Fashion tips for men, Dressing Style, Hairstyle

Fashion tips Dressing Style Fashion tips for boys Fashion tips for men Hairstyle
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें