Fashion Tips 2023 : हर स्किन और बॉडी टाइप के हिसाब से कपड़े चुनना जरुरी होता है। क्यूंकि अगर कपड़े आपके बॉडी टाइप और स्किनटीपे के नहीं होंगे तो वे आपके लुक को खराब कर सकतें हैं।
इसलिए हमेशा अपने बॉडी और स्किन टाइप के कपड़े ही चुनें। आज हम स्किनी गर्ल्स के कुछ फैशन टिप्स बताएंगे जिन्हे फॉलो करके आप पतली होने के बाद भी स्टनिंग लुक बना सकतीं हैं।
वाइब्रेंट और डार्क कलर पहनें
कुछ लड़कियां के स्किनी होने पर भी वे ब्राइट कलर नहीं पहनती हैं। जिस वजह से उनके शरीर का पतलापन नजर आता है।
इसलिए हमेशा वाइब्रेंट और डार्क कलर पहनें ये आपके पतलेपन को कम करने और थोड़ा मोटापा दिखने में मदद करते हैं। साथ ही वाइब्रेंट कलर्स आपके लुक को इन्हैंस करने में मदद करता है।
टाइट और बॉडीकॉन ड्रेसेस पहने से बचें
टाइट और बॉडीकॉन ड्रेसेस शरीर के पतलेपन को और भी हाईलाइट करती हैं। जिससे आप स्किनी दिखती हैं। इसलिए हमेशा थोड़े लूस और ऐसे ड्रेस को चुनें जो आपको मैच्योर और कम्फर्टेबले दिखाए।
आप इसके लिए फलैरड्रेस्सेस, लूस गाउन्स , टॉप और टी-शर्ट्स को चुनें।
कपड़ों के साथ लेयरिंग करें
आप सर्दियों में अपने स्किनी बॉडी टाइप को छुपाने के लिए स्कर्फ दुप्पटा या स्टूल इस्तेमाल कर सकतें हैं। आप शार्ट कुर्ते पर दुप्पटे की लेयरिंग कर सकतें हैं।
साथ ही टीशर्ट या शॉर्ट कुर्ती के साथ स्कार्फ़ से लेयरिंग कर सकतीं हैं। ऐसेही आप गर्मियों में बैगी टी-शर्ट को पहनकर अपने स्किनी बॉडी को छुपा सकतें हैं।
लेग्गिंग्स और स्किनी जीन्स न पहनें
लेग्गिंग्स या स्किनी जीन्स आपके बॉडी से चिपक कर उन्हें और भी पतला बनती हैं। लेगिंग्स या स्किनी जीन्स की जगह हमेशा वाइड लेग जीन्स या प्लाज़ो पहनने की कोशिश करें।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: कल शाम 5 बजे थम जाएगा चुनावी शोर, दिग्गजों ने की ताबड़तोड़ रैलियां
Diabetes Home Remedies: शुगर कंट्रोल कैसे करें? जानें ये 4 घरेलू उपाय और देशी दवाई
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अब और बढ़ेगी सर्दी, ग्रामीण इलाकों में गिरा तापमान, जानें अपडेट
Gulab Jamun Recipe: इस तरह घर पर ही बनाएं बाजार जैसा गुलाब जामुन, यहां है बनाने की रेसिपी
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में BJP ने झोंकी पूरी ताकत, आज इंदौर पहुंचेगा विदेशी राजनयिकों का दल
Fashion Forward, Style Goals, Skinny Style, Chic And Sleek. Trendy Tips, Slim Fashion, Fashion Tips 2023, Fashion Tips for skinny girls