Advertisment

Farrukhabad Postmortem House: UP में स्वास्थ्य व्यवस्था की उड़ी धज्जियां,पोस्टमार्टम हाउस में शव को खा गए कुत्ते, VIDEO

Farrukhabad Postmortem House: घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कड़ी फटकार लगाई। डीएम के निर्देश पर सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पोस्टमार्टम प्रभारी डॉ. दीपक कटारिया  को चार्ज से हटाने के आदेश दिए गए हैं।

author-image
anurag dubey
Farrukhabad Postmortem House: UP में स्वास्थ्य व्यवस्था की उड़ी धज्जियां,पोस्टमार्टम हाउस में शव को खा गए कुत्ते, VIDEO

हाइलाइट्स

  • पोस्टमार्टम हाउस में शव को खा गए कुत्ते
  • मानवता को झकझोर देने वाली घटना
  • जिम्मेदारों की लापरवाही और विभाग की सफाई
Advertisment

Farrukhabad Postmortem House: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। पोस्टमार्टम हाउस में रखे गए चांद मियां  के शव को कुत्तों ने नोच-नोचकर खा लिया। शव का सिर धड़ से अलग मिला। मामले में सीएमओ ने लापरवाही पर पोस्टमार्टम प्रभारी डॉ. दीपक कटारिया को हटाया और कई कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने की सिफारिश की है।

मानवता को झकझोर देने वाली घटना

सीएमओ कार्यालय के पास बने पुराने पोस्टमार्टम हाउस में गुरुवार रात एक अज्ञात युवक का शव रखा गया था। लेकिन रातभर उस शव को कुत्ते नोचते रहे। जब सुबह परिजन पहुंचे तो शव का सिर धड़ से अलग पड़ा था। परिवार का कहना है कि मृतक चांद मियां दिल्ली में सिलाई का काम करते थे और 24 अक्तूबर को घर लौटते समय लापता हो गए थे। परिजनों ने सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की पहचान की।

यह भी पढ़ें: Bhopal Power Cut: राजधानी में 8 नवंबर को 25 इलाकों में रहेगी 6 घंटे तक की बिजली कटौती, जानें कहां-कहां होगा असर

Advertisment

जिम्मेदारों की लापरवाही और विभाग की सफाई

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कड़ी फटकार लगाई। डीएम के निर्देश पर सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पोस्टमार्टम प्रभारी डॉ. दीपक कटारिया  को चार्ज से हटाने के आदेश दिए गए हैं। सीएमओ ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसमें जिम्मेदारों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। आउटसोर्स कर्मचारियों अमित, चिंटू, राजीव और रवि की सेवाएं समाप्त करने के लिए पत्र लिखा गया है। वहीं दो गार्डों रामप्रकाश और वीरप्रताप की सेवाएं भी समाप्त करने की सिफारिश की गई है।

टूटी जाली बनी घटना की वजह

जांच में पता चला कि पोस्टमार्टम हाउस की पुरानी मोर्चरी के पीछे की जाली महीनों से टूटी हुई थी। इसी रास्ते से कुत्ते अंदर घुस आए और शव को नोचते रहे। यह लापरवाही किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे विभाग की लचर व्यवस्था को उजागर करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को इस जाली की मरम्मत के लिए कहा गया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

UP Medicine Guideline: बाहर की दवा लिखने वाले डॉक्टर होंगे निलंबित, ओपीडी में अनुपस्थित रहने पर सीएमएस पर भी गिरेगी गाज

Advertisment

up-doctors-suspension-for-prescribing-outside-medicines-cms-also-responsible hindi news zxc

उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की लापरवाही और बाहरी दवाएं लिखे जाने पर सख्त कदम उठाया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए नए निर्देश में साफ कहा गया है कि अगर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर बाहर की दवाएं पर प्रेस्क्रिप्शन देते हैं तो उनको निलंबित किया जा सकता है। साथ ही ओपीडी समय में डॉक्टर की अनुपस्थिति पाई जाती है तो चिकित्सा अधीक्षक (CMS) और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMO) को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Farrukhabad Postmortem House: फर्रुखाबाद पोस्टमार्टम हाउस (Farrukhabad Postmortem House) चांद मियां (Chand Miyan) उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग (Uttar Pradesh Health Department) डॉ. दीपक कटारिया (Dr. Deepak Kataria) डीएम आशुतोष द्विवेदी (DM Ashutosh Dwivedi) सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार (CMO Dr. Avnindra Kumar) मानवता शर्मसार (Humanity Shamed) लापरवाही (Negligence) शव का अपमान (Disrespect to Dead Body)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें