Advertisment

Farrukh Jaffer: नहीं रहीं 'गुलाबो सिताबो' की फत्तो बेगम, आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

Farrukh Jaffer: नहीं रहीं 'गुलाबो सिताबो' की फत्तो बेगम, आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक Farrukh Jaffer: Fatto Begum of 'Gulabo Sitabo' is no more

author-image
Bansal News
Farrukh Jaffer: नहीं रहीं 'गुलाबो सिताबो' की फत्तो बेगम, आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

लखनऊ। हिंदी फ‍िल्‍मों की मशहूर अदाकारा फर्रुख जाफर (89) का शुक्रवार को यहां लखनऊ में निधन हो गया। फर्रुख ने रेखा अभिनीत फिल्म 'उमराव जान' से लेकर अमिताभ बच्चन अभिनीत ' गुलाबो सिताबो' तक में अपने किरदार से दर्शकों को प्रभावित किया था। अभिनेता के रिश्तेदार ने इसकी जानकारी दी। फर्रुख जाफर के नवासे शाज अहमद ने शुक्रवार को 'पीटीआई-भाषा' को यह जानकारी दी।

Advertisment

अहमद ने बताया कि उनकी नानी का मस्तिष्काघात के चलते आज शाम सात बजे गोमतीनगर के विशेषखंड स्थित आवास पर निधन हो गया। अहमद के मुताबिक शनिवार को सुबह 10 बजे ऐशबाग स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक (अंत्‍येष्टि) किया जाएगा।पारिवारिक सूत्रों के अनुसार जिला जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के चकेसर गांव में जन्मी फर्रुख जाफर ने शुरुआती शिक्षा के बाद आगे की पढ़ाई के लिए लखनऊ का रुख किया। उनका विवाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद एस एम जाफर के साथ हुआ था।

Advertisment

अहमद ने बताया कि नानी ने अपने अभिनय की शुरुआत 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'उमराव जान' से की थी जिसमें उन्होंने अभिनेत्री रेखा की मां का किरदार निभाया था। उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्वदेश, सुलतान, सीक्रेट सुपरस्टार और पीपली लाइव समेत कई फ‍िल्‍मों में उन्होंने अभिनय किया था। अहमद के अनुसार पिछले वर्ष जून में रिलीज हुई फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में उन्होंने फातिमा बेगम का किरदार निभाया।

entertainment bollywood Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi Entertainment Movies Bollywood bollywood entertainment hindi news actress begum farrukh jaffer passed away Amitabh bachchan Actress dies Begum farrukh jaffar Begum farrukh jaffar dies Begum farrukh jaffer Begum Farrukh Jaffer Passed Away Farrukh Jaffer Fatima begum gulabo sitabo gulabo sitabo Actress dies अमिताभ बच्चन कोस्टार डेथ गुलाबो सिताबो एक्ट्रेस बेगम फर्रुख जाफर बेगम फर्रुख जाफर का निधन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें