जानिए क्या है ट्रेलर की कहानी
आपको बताते चलें, हाल ही में रिलीज हुए फिल्म फर्रे के ट्रेलर की कहानी की बात की जाए तो ये स्टूडेंट लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है। अलिजेह अग्निहोत्री फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं। फिल्में वो एक टीनएजर के किरदार में नजर आ रही हैं, जो एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है, लेकिन पढ़ाई में तेज है।
यहां पर शहर के सबसे बड़े स्कूल में पढ़ने का सपना देखती है और किसी तरह एडमिशन पाने में सफल भी हो जाती है। दिक्कत तब शुरू होती है, जब उसे अपने हाई-फाई स्कूल में अमीर बिगड़ैल बच्चों से डील करना पड़ता है। हालांकि, तेज दिमाग वाली अलिजेह की जल्द दोस्ती हो जाती है, लेकिन इसके पीछे वजह एग्जाम में चीटिंग करवाना है। इसके साथ ही शुरू होता है एग्जान चीटिंग रैकेट का खेल।
सलमान ने शेयर किया ट्रेलर
आपको बताते चलें, सलमान खान ने बीते दिन रिलीज हुए ट्रेलर को ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने भांजी अलिजेह के लिए एक मैसेज लिखकर अपना सपोर्ट दिया। सलमान खान ने कैप्शन में कहा, “अब होगा इनका असली टेस्ट।
फिल्म की बात की जाए तो, फर्रे का डायरेक्शन जामताड़ा फेम सौमेंद्र पाधी ने किया है। वहीं, सलमान खान फिल्म्स, माइथ्री मूवी मेकर्स और एथेना ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म के किरदारों में जेन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय और जूही बब्बर सोनी नजर आएगें जो 24 नवंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
Delhi Excise Policy Case: CM केजरीवाल की ED के सामने पेशी आज, पुलिस-प्रशासन अलर्ट
JIO MAMI FILM FESTIVAL: 41 मिनट की शार्ट फिल्म ‘माई’ का प्रीमियर, निर्देशक धैमाडे ने कही बात
MP Election 2023: नामांकन वापिसी का आखिरी दिन आज, बागी नेताओं को मनाने का भी अंतिम मौका
Parental Burnout: आखिर क्या होता है पेरेंटिंग बर्नआउट, जानिए इससे बचने के लाभदायक उपाय
Salman Khan, Alizeh Agnihotri, Farrey, Farrey Trailer, Farrey Trailer out, Farrey Trailer released, who is Alizeh Agnihotri, Alizeh Agnihotri salman khan