Advertisment

"Farre" Song Release : सलमान की भतीजी की फिल्म "फर्रे" का नया गाना हुआ रिलीज

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री फिल्म "फर्रे" के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं।

author-image
Bansal news

"Farre" Song Release : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान की भतीजी अलीजेह अग्निहोत्री फिल्म "फर्रे" के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं। अब अलीजेह अग्निहोत्री की नयी फिल्म "फर्रे" का गाना 'घर पे पार्टी' रिलीज हो चुका है।

Advertisment

लेकिन अब फर्रे फिल्म का दूसरा गाना 'मचा दे तबाही' भी रिलीज हो गया है। इस गाने को सिंगर सुनिधि चौहान ने गाया है। इस फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले हुआ है।

सलमान ने शेयर किया गाना

फर्रे फिल्म का 'मचा दे तबाही' गाना रिलीज होने केबाद सलमा खान ने अपने ट्विटर एक्स हैंडल पर शेयर किया है। इस गानें में अलीजेह अपनी गैंग के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।

सलमान खान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मच गई है तबाही। आप भी पार्टी में शामिल हो जाइए।' बता दें 'फर्रे' फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सात ही इसका डायरेक्शन सौमेन्द्र पाढ़ी द्वारा किया जा रहा है।

Advertisment
Salman khan Alizeh agnihotri Farre Alizeh Agnihotri salman khan "Farre" Song "Farre" Song Release
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें