VIDEO: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के नेता डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने पैंथर्स पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को उधमपुर पहुंचे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, सबके भगवान है।
नेशनल कॉन्फ़्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्लाह ने कहा, भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के भगवान नहीं हैं। भगवान राम हर व्यक्ति के भगवान हैं। फिर चाहे वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या किसी और समुदाय का व्यक्ति हो। साथ ही उन्होंने कहा कि अल्लाह सिर्फ मुसलमानों का रब नहीं है, वह सबका है।
फारुक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के एक बुजुर्ग धर्मगुरु का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कुरान-ए-शरीफ के साथ एक तफसील लिखी है, जिसमें वे खुद जिक्र करते हैं। वे कहते हैं कि तुम लोग याद रखो, भगवान राम जो हैं, वो भी लोगों को सही रास्ता दिखाने के लिए अल्लाह की तरफ से ही भेजे गए हैं।
#WATCH भगवान राम सिर्फ हिंदूओं के भगवान नहीं सबके भगवान हैं। जैसे अल्लाह सिर्फ मुसलमानों का नहीं सबका रब है.. ये लोग जो राम के पूजारी बनकर आते हैं वो राम को बेचना चाहते हैं। इन्हें राम से नहीं हुकूमत से मोहब्बत है: नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फ़ारुख़ अब्दुल्ला pic.twitter.com/c3eAyaIDFs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
इन्हें राम से कोई मोहब्बत नहीं है
उधमपुर पहुंचे अब्दुल्ला ने भाजपा का बगैर नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये जो आपके सामने आते हैं, हम ही राम के पुजारी हैं। बेवकूफ लोग हैं। ये राम को बेचना चाहते हैं। इन्हें राम से कोई मोहब्बत नहीं है। इन्हें हुकूमत से मोहब्बत है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। नए परिसीमन के तहत होने वाले चुनाव की वजह से जम्मू संभाग में विधानसभा सीटें बढ़ गई हैं। वहीं जम्मू संभाग को हिंदू बाहुल्य एरिया माना जाता है। ऐसे में किसी भी राजनीतिक दल को राज्य में सरकार बनाने के लिए जम्मू संभाग में भी सीटें जीतनी पड़ेंगी। यही वजह है कि हिंदू वोटरोंं को लुभाने पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें टिकी हुई हैं।