PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. PM किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं स्टालमेंट जल्द ही जारी की जाएगी.
‘अन्नदाता-उत्थान’ के संकल्प पर सतत गतिशील…
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के समग्र उत्थान की दिशा में पीएम किसान सम्मान निधि में 2 हजार रुपए की वृद्धि की गई। जिससे किसानों के लिए केंद्र सरकार की 6 हजार रूपए की सालाना राशि बढ़कर अब हुई 8 हजार रूपए
अन्नदाताओं के सर्वांगीण उन्नयन… pic.twitter.com/pZzO2bxPIX
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) June 8, 2024
ऐसा कहा जा रहा था कि केंद्र में नई सरकार के गठन के तुरंत बाद किसानों को सरकार 2000 हजार रुपये का तोहफा देगी. सामने आई जानकारी के मुताबिक, जून महीने के दूसरे हफ्ते में केंद्र सरकार किसानों को PM किसान योजना की 17 वीं किस्त की सौगात देगी.
राजस्थान में किसानों को मिलेगा तोहफा
राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने किसान सम्मान निधि में 2000 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया गया है. अब राजस्थान में किसान सम्मान निधि के तौर पर 8000 रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो वादे किए थे, उन्हें अब पूरा किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर की घोषणा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के समग्र उत्थान की दिशा में पीएम किसान सम्मान निधि में 2 हजार रुपये की वृद्धि की गई. इससे किसानों के लिए केंद्र सरकार की 6 हजार रुपये की सालाना राशि बढ़कर अब हुई 8 हजार रुपये हो गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने किसानों के हित में यह फैसला लिया है. इस अतिरिक्त धनराशि से किसानों को संबल मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को आगे बढ़ाने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है.
ऐसें चेक करें अपना स्टेटस
आधिकारिक वेबसाइट – pmkisan.gov.in पर जाएं.
अब पेज के दाईं ओर ‘Know Your Status’ टैब पर क्लिक करें.
अपना रजिस्टर नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें और ‘Get Data’ का ऑप्शन चुनें.
आपका स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा.