image source :twitter.com/ChouhanShivraj
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने उपचुनाव से पहले किसान मुद्दे पर बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि अब किसानों को हर साल 10 हजार रु. की मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री कल्याण स्कीम के तहत किसानों को दो किस्तों में 4 हजार रु. मिलेंगे..जबकि पीएम सम्मान निधि के तौर पर किसानों को 6 हजार रु. मिलते है। बीजेपी के इस मास्टर स्ट्रोक को कांग्रेस के किसान कर्जमाफी के तोड़ के रूप में देखा जा रहा है।
देश का किसान जाग उठा है
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने फसल बीमा, किसान सम्मान निधि और अब कृषि बिल 2020 के माध्यम से किसानों के हितों की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।भ्रम व झूठ की राजनीति करने वालों की अब दाल नहीं गलने वाली है। देश का किसान जाग उठा है और अपने प्रधानमंत्री के साथ है।’किसान क्रेडिट कार्ड’ अन्नदाता को एक नये आत्मविश्वास से भरने का काम करता है। इससे हमारे किसान भाई-बहनों की न केवल खेती का चक्र सुचारू रूप से चलता रहता है, बल्कि उनका जीवन भी। मेरे किसान भाई समर्थ, सशक्त हों और सानंद जीवन व्यतीत करें, यही मेरे जीवन का परम ध्येय है।
सहकारिता भारत का मूल भाव है। सबके मंगल और कल्याण तथा वसुधैव कुटुम्बक का भाव ही सहकारिता है।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने हेतु सहकारी बैंकों को 800 करोड़ की राशि का अंतरण कर किसानों को शुभकामनाएं दी।https://t.co/helc2ZhxZ4 pic.twitter.com/NhI6epMdu0
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 22, 2020
दोगुना करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
सीएम ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने हेतु सहकारी बैंकों को 800 करोड़ की राशि का अंतरण कर किसानों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सहकारिता भारत का मूल भाव है। सबके मंगल और कल्याण तथा वसुधैव कुटुम्बक का भाव ही सहकारिता है। हम किसानों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित हैं। हमने शून्य ब्याज दर पर ऋण की योजना को फिर से लागू किया। किसान सम्मान निधि और बीमा योजना का पूरा हितलाभ दिया। खाद्यान्न उपार्जन कर 27 हजार करोड़ से अधिक भुगतान किया। हम 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
पैकेज के रूप में समाहित करके लागू करेंगे
किसानों के समग्र विकास की दृष्टि से हमने ये फैसला किया है कि इनके हित में जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, जैसे- RCB6(4)के अंतर्गत राहत देना, पीएम किसान सम्मान निधि, शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देना, प्रधानमंत्री फसल बीमा आदि सभी योजनाओं को एक पैकेज के रूप में समाहित करके लागू करेंगे।
किसान का कल्याण मेरे जीवन का ध्येय है
इस कड़ी में प्रथम चरण में प्रदेश में मु.किसान कल्याण योजना प्रारंभ की जा रही है।इस योजना के अंतर्गत पीएम सम्मान निधि के सभी पात्र हितग्राही किसान परिवारों को एक वित्तीय वर्ष में दो किश्तों में कुल 4000 रुपये का भुगतान किया जायेगा। किसान का कल्याण मेरे जीवन का ध्येय है।