रीवा। करीब एक माह बाद राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं, चुनावी वर्ष में किसान आंदोलन की राह पर हैं।
रीवा के रेलवे मोड़ के पास स्थित बिजली विभाग के सामने आज किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया।
रीवा में किसान बिजली समस्या को लेकर बेमियादी हड़ताल पर बैठ गए हैं।
धरना-प्रदर्शन भी हुआ शुरू
किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनरतले धरना-प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है।
किसानों का आरोप है कि गांवों में ट्रांसफार्मर नहीं होने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है, जिसके कारण खेत सूख पड़े हैं।
शिकायत करने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके विरोध में उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है।
किसानों ने कही ये बात
किसानों ने कहा कि सभी राजनैतिक पार्टियों की घोषणाओं में आगे रहती हैं, लेकिन हकीकत में तो सरकार किसी की भी किसान परेशान ही रहते हैं।
लुभाने वादे चुनाव के बाद नेता भूल जाते हैं। एकजुट हुए किसानों ने कहा कि
अपर्याप्त बिजली से परेशान हैं किसान
हम कड़ी मेहनत कर फसल पैदा करता है लेकिन कभी मौसम कि मार तो कभी पर्याप्त पानी न मिलने से उसकी फसल खराब हों जाती है।
जिनके पास पानी के संसाधन उपलबंध हैं उनको पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है।
उनका कहना है की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक हम इसी तरह आंदोलन पर डटे रहेंगे।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: कमलनाथ का BJP से सवाल, शिवराज को क्यों नहीं घोषित किया CM फेस?
Bank Locker Rules: RBI के अनुसार बैंक लॉकर में क्या रख सकते हैं क्या नहीं, देखें पूरी लिस्ट
Sendha Namak Benefits: आखिर व्रत में सेंधा नमक खाने में क्यों नहीं होती मनाही, जानिए इसके फायदे
रीवा न्यूज, मप्र न्यूज, किसान हड़ताल पर रीवा, बिजली विभाग रीवा, ट्रांसफार्मर समस्या रीवा, Rewa News, MP News, Farmers on strike in Rewa, Electricity Department Rewa, Transformer problem Rewa