Advertisment

MP News: मोद सागर नहर की बदहाली से किसान परेशान, बोवनी के लिए पानी नहीं, सूखे पड़े खेत

झाबुआ। जिले के रानापुर के किसानों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के उद्देश मोद सागर तालाब से नहर निकाली गई थी। यह नहर अब बदहाल स्थिति में

author-image
Agnesh Parashar
MP News: मोद सागर नहर की बदहाली से किसान परेशान, बोवनी के लिए पानी नहीं, सूखे पड़े खेत

झाबुआ। जिले के रानापुर के किसानों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के उद्देश मोद सागर तालाब से नहर निकाली गई थी। यह नहर अब बदहाल स्थिति में पहुंच गई है। जिम्मेदारों की अनदेखी से नगर कई जगह से जर्जर हो चुकी है।

Advertisment

वहीं लोग अब इस नहर में कचरा भी फेंकने लगे जिससे नहर में बड़ी मात्रा में कचरा भी जमा हो गया है। ऐसे में बोवनी का समय नजदीक है और किसानों को सिंचाई के पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। जिससे इलाके के कई किसान सूखे पड़े हैं।

खेत तैयार, पानी का इंतजार

किसानों का कहना है कि दीपावली तक किसानों को एक पानी मिल जाता था, लेकिन इस साल नहर की मरम्मत व साफ-सफाई ही नहीं हुई तो ऐसे में किसानों को पानी कब मिलेगा, जबकि नवंबर माह में रबी की फसल की बोवनी शुरू हो जाती है। किसानों ने खेत तैयार कर रखे हैं।

publive-image

जल्द हो नहर का सुधार कार्य: किसान

स्थानीय किसानों का कहना है कि नहर की साफ-सफाई समय पर नहीं होने से हम लोग परेशान हैं। हमने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बताया है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। अब बोवनी का समय नजदीक है इसलिए जल्द से जल्द जहां पर भी नहर टूटी-फूटी है उसका सुधार कार्य त्वरित ही किया जाना चाहिए। ताकि हम लोगों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके।

Advertisment

नहर में जमा हुआ कचरा

तालाब की नहर बन, भूतखेड़ी व पुआला की तरफ जा रही है। इसमें अभी भी गाद व कचरा मिट्टी जमी हुई है। यहां तक कि पुराने मेन रोड पर नहर ही गायब हो गई। जिस पर विभाग के अधिकारियों ने अभी तक ध्यान ही नहीं दिया है।

अब देरी से आएगी फसल

इस वर्ष मानसून विदा होने के पहले अच्छी वर्षा हो जाने से एक लंबे समय बाद नगर की प्यास बुझाने वाला मोद सागर तालाब लबालब भर जाने से किसानों के चेहरे खिल उठे थे। ऐसे में आस जगी थी कि इस वर्ष रबी की फसल अच्छी होगी, लेकिन समय पर नहर की मरम्मत कार्य व सफाई नहीं होने से किसान बहुत चिंतित नजर आ रहे हैं। देरी से रबी की फसल आएगी।

ये भी पढ़ें:

Current Affairs Quiz in Hindi: 15 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Advertisment

Redmi 13 C Launch: रेडमी 13C 4G लॉन्च से पहले Amazon पर उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

China Launches World’s Fastest Internet: लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे तेज़ चलने वाला इंटरनेट, जानिए क्या है स्पीड

New York Diwali Holiday: अब दिवाली पर न्यूयॉर्क के स्कूलों में भी रहेगी छुट्टी, गवर्नर ने की घोषणा

Advertisment

CG News: छठ पर्व की तैयारी शुरू, तालाब और घाटों की हुई सफाई

jhabua news Rabi Crop झाबुआ न्यूज Jhabua farmers Mod Sagar Canal Ranapur News झाबुआ के किसान मोद सागर नहर रबी की फसल रानापुर न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें