बैतूल। जिले में बिजली कार्यालय घोड़ाडोंगरी के सामने बैतूल परासिया स्टेट हाईवे एवं घोड़ाडोंगरी सारणी मार्ग पर बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे किसानों ने बिजली की समस्या को लेकर सड़क जाम कर दी।
रोड जाम से हाईवे पर वाहनों की लबीं कतारें लग गई। घंटों तक लोग जाम फंसे रहे। सूचना मिलते ही मौके पर घोड़ाडोंगरी, सारणी, रानीपुर थाने एवं बैतूल से पुलिस बल पहुंच गया।
बिजली की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन
बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में किसानों ने बिजली की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। जिले के परासिया स्टेट हाईवे एवं घोड़ाडोंगरी सारणी मार्ग पर बुधवार को बड़ी संख्या में किसानों ने रोड जाम कर दिया।
सिंचाई के लिए नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली
बिजली विभाग की लापरवाही और मनमानी के चलते किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि, गेहूं की बोवनी सहित खेतों की सिंचाई किये जाने के लिए क्षेत्र में पर्याप्त बिजली की सप्लाई बिजली विभाग द्वारा नहीं दी जा रही है।
कल वोल्टेज से नहीं चल रही मोटर
सरकार के वायदे के मुताबिक किसानों को 8 घण्टे बिजली दिए जाने का दावा चुनावों में किया गया था। लेकिन चुंनाव के बाद यह दावे झूठे साबित हो रहे हैं। वर्तमान में किसानों को मात्र 6 घण्टे ही बिजली की सप्लाई दी जा रही है। लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में लो वोल्टेज के चलते पानी की मोटरें नहीं चल पा रही हैं।
किसानों को फसल खराब होन का डर
किसान अपने खेतों की सिंचाई तक नहीं कर पा रहे हैं। जिसका असर यह पड़ रहा है कि खेतों में लगी गेहूं और चने की फसलें सूख कर नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई हैं।किसान सड़क पर बैठकर अधिकारियों को मौके पर ही बुलाये जाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
इन गांवों के किसान परेशान
खबर लिखे जाने तक किसान सड़क पर ही धरना देकर बैठे हुए थे। इधर पुलिस किसानों को संझाइशें दे रही पर किसान मानने के लिए तैयार नहीं हैं। प्रदर्शन में घोड़ाडोंगरी, जुवाड़ी, मेहाकर, कुही, छुरी, कोयलारी, अनकावाड़ी, आमढाना, बिसलदेही, मायावानी सहित अन्य गांव के करीब 1000 किसान शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:
Amrit Bharat Train: जल्द लॉन्च होगी अमृत भारत ट्रेन, एक से बढ़कर एक खासियत; रह जाएंगे दंग
MP NEWS: एमपी कांग्रेस में मैराथन बैठक जारी, कार्यकारिणी भंग होने के बाद आज फिर होगी बैठक
CG News: छत्तीसगढ़ में सरकार धान खरीदी के लक्ष्य से कोसों दूर, बढ़ सकती है तारीख
CG Raipur News: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने CM साय को किया फोन, ग्रामीण नहीं चाहते नई खदानें