Advertisment

CG rain forecast : किसानों की बढ़ी मुसीबत, कब हटेगा बादलों का डेरा

CG rain forecast : किसानों की बढ़ी मुसीबत, कब हटेगा बादलों का डेरा, Farmers' trouble increased, when will the rains stop in Chhattisgarh

author-image
Bansal News
CG rain forecast : किसानों की बढ़ी मुसीबत, कब हटेगा बादलों का डेरा

CG rain forecast

रायपुर। प्रदेश में अब भी बारिश का मैसम बना हुआ है। सोमवार को दिनभर यहां बादलों ने डेरा जमाए रखा। इधर, बेमौसम बरिश के चलते किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। रबी फसलों के लिए नुकसान पहुंचने से प्रदेश भर के किसान परेशान हैं। सब्जी की खेती कर रहे जिन किसानों ने टमाटर की फसल लगाई थी, वे सबसे ज्यादा परेशान हैं। इसके साथ ही धान, गेहूं, गोभी और करेले की खेती पर भी असर पड़ा है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो 23 मार्च तक मौमस साफ होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। मार्च की बात करें दो बेमौसम हो रही इस बारिश के चलते 17 मिलीमीटर से ज्यादा पानी अब तक दर्ज किया जा चुका है। जिसमें से बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा पानी गिरा है।

Advertisment

Chhattisgarh rain

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी राजस्थान और इससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बना हुआ था, जो अब पूर्वोत्तर तक पहुंच चुका है। इसकी समुद्र तल से औसत ऊंचाई 3.1 किमी बताई जा रही है। इसी चक्रवात के चलते छत्तीसगढ़ में भी बारिश का मौमस बना हुआ है। तमिलनाडु से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ तक इस टर्फ का असर देखने को मिल रहा है। मौमस विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ प्रदेश में आने वाले 04 दिनों में अधिकतम तापमान मैं 3-5°C रहने का अनुमान है।

when will the rain stop

वहीं अगर प्रदेशभर के मौसम की बात करें तो छत्तीसगढ़ में आगामी 2 दिनों के लिए मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं रायपुर में बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही गरज और चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30°C और 17°C रह सकता है। वहीं आने वाले 24 घंटे में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

crops damaged by rain

आने वाले 48 घंटे की बात करें तो आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं 72 घंटे में आकाश का आंशिक मेघमय रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34°C और 19°C रहने की संभावना है। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Advertisment

CG rain

Chhattisgarh Rain CG RAIN crops damaged by rain Farmers' trouble increased forecast of rain G rain forecast how long will it rain when will it rain when will the rain stop when will the rains stop in Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें