Advertisment

Shahdol News: रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे किसान, SECL कार्य बंद

MP Shahdol News: मध्यप्रदेश में शहडोल के रामपुर में किसान बटुरा मेगा प्रोजेक्ट को लेकर आंदोलन कर रहें हैं।

author-image
Bansal news
Shahdol News: रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे किसान, SECL कार्य बंद

MP Shahdol News: मध्यप्रदेश में शहडोल के रामपुर में किसान बटुरा मेगा प्रोजेक्ट को लेकर आंदोलन कर रहें हैं। ग्रामीण किसान नौकरी और पुनर्वास की मांग को लेकर काफी समय से अपना आंदोलन पर हैं।

Advertisment

लेकिन अब ग्रामीण किसानों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गएं है। इस आंदोलन में 7 से 8 गांव के किसान शामिल हैं। यह मामला अमलाई थाना क्षेत्र का है।

किसानों ने SECL का कार्य कराया बंद

रामपुर के ग्रामीण किसानों ने रामपुर बटुरा ओपन कास्ट मेगा प्रोजेक्ट का किया कार्य बंद करा दिया है। बता दें इस प्रोजेक्ट से हो रही समस्या से  1 वर्ष से जूझ रहें हैं।

लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं का अभी तक किसी भी तरह का समाधान नहीं हुआ है। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने 15 दिसंबर तक उचित फैसला नहीं होने पर SECL का कार्य बंद कराने की बात कही थी।

Advertisment

जिसके परिणामस्वरुप नाराज ग्रामीणो किसानों ने SECL का प्रोडक्शन कार्य बंद करा दिया है।

हैवी ब्लास्टिंग का विरोध कर रहें हैं ग्रामीण

ग्रामीण किसानों का कहना है कि रामपुर में मजदूरी कर लोग अपना जीवन यापन करते हैं। लेकिन आए दिन हैवी ब्लास्टिंग के कारण मकान में दरार पानी की कमी प्रदूषित वातावरण कई सारी समस्याओं से ग्रामीणों को गुजरना पड़ रहा है।

इसलिए ग्रामीण इस मेगा प्रोजेक्ट और हैवी ब्लास्टिंग का विरोध कर रहें हैं।

Advertisment
mp news in hindi MP news Shahdol news bansalnewsin hindi Farmers sitting on strike regarding Rampur Batura mega project SECL work stopped shahdol newsin hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें