Advertisment

किसान आंदोलन उपद्रव: दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा जवान घायल, अबतक 22 FIR दर्ज, CCTV से हुड़दंगियों की पहचान जारी

किसान आंदोलन उपद्रव: दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा जवान घायल, अबतक 22 FIR दर्ज, CCTV से हुड़दंगियों की पहचान जारीFarmers Protest Violence Update nearly two dozen FIR registered in connection with Violence during farmers tractor rally Delhi

author-image
Sonu Singh
किसान आंदोलन उपद्रव: दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा जवान घायल, अबतक 22 FIR दर्ज, CCTV से हुड़दंगियों की पहचान जारी

नई दिल्ली: कल यानी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान जमकर उपद्रव (Delhi Farmers Protest Violence) हुआ। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी ट्रैक्टरों लेकर दिल्ली में घुसे, पुलिस के साथ भिड़ंत हुई। ITO, लालकिले जैसे इलाके में जमकर बवाल भी हुआ। प्रदर्शनकारियों ने लालकिले पर निशान साहिब का झंडा भी फहराया। इस हिंसक आंदोलन में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

Advertisment

किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को लेकर अब गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) एक्शन में हैं। पुलिस ने अबतक 22 FIR दर्ज की है। इसके साथ ही आंदोलन में शामिल हुड़दंगियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की जा रही है।

https://twitter.com/ANI/status/1354278009683894275

उपद्रव के बाद आज भी दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लालकिले से लेकर इंडिया गेट, सिंघु बॉर्डर, आईटीओ और अन्य कई इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1354260463354142729

वहीं पुलिस आंदोलन के दौरान उग्र हुए प्रदर्शनकारियों की पहचान करने में भी जुट गई है। दिल्ली पुलिस जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकालकर पहचान कर रही है। लालकिला, सेंट्रल दिल्ली, नांगलोई, मुकरबा चौक में सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालने के लिए स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच की मदद भी ली जा रही है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, जिसने लाल किले पर झंडा फहराया वो कौन आदमी था? एक कौम को बदनाम करने की साज़िश पिछले 2 महीने से चल रही है। कुछ लोग को चिंहित किया गया है उन्हें आज ही यहां से जाना होगा। जो आदमी हिंसा में पाया जाएगा उसे स्थान छोड़ना पड़ेगा और उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके साथ ही झंडा फहराने के वायरल वीडियो पर टिकैत ने जवाब दिया, हां हमने उन्हें डंडा लाने के लिए कहा था। बिना डंडे का झंडा होता है क्या?

Advertisment

Bansal Group delhi Kisan Andolan bansal bhopal news farm Laws Farmers protest delhi police Farm Laws 2020 farmers tractor rally Red Fort Delhi Farmers Protest Violence Delhi Police registers FIR Farmers Protest Violence Violence during farmers tractor rally Violence in delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें