Advertisment

Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में जान गंवाने वालों के लिए आज 'श्रद्धांजलि दिवस' मनाएंगे किसान

author-image
Sonu Singh
Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में जान गंवाने वालों के लिए आज 'श्रद्धांजलि दिवस' मनाएंगे किसान

Image Source: Twitter@ANI

Farmers Protest Updates: देश में नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन में जान गंवाने वालों की याद में देशभर के किसान आज 'श्रद्धांजलि दिवस' मनाएंगे। इस दौरान आंदोलन में जिन लोगों की मौत हुई है उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी और प्रार्थना सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के मुताबिक, शहीद किसानों को आज धरना स्थलों पर दोपहर एक बजे तक श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Advertisment

25 दिन से जारी है किसानों का आंदोलन
बता दें कि, मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि क्षेत्र से जुड़े तीन नए कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कई राज्यों के किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। किसान आंदोलन का आज 25वां दिन है। हरियाणा, राजस्थान, गुजरात के किसान हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर पिछले 7 दिनों से डटे हुए हैं। क्योंकि पुलिस ने इन्हें दिल्ली की ओर बढ़ने से रोक दिया था। इसके अलावा हजारों किसानों को दिल्ली की सीमा में घुसने से रोका जा चुका है।

किसानों के समर्थन में बॉर्डर पर पहुंचा अस्पतालों का मेडिकल स्टाफ
भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख राम त्यागी ने कहा, आज हम आज शहीदी दिवस मनाएंगे और इस आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देंगे। वहीं किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब के अलग-अलग अस्पतालों का मेडिकल स्टाफ भी सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर पहुंच गए हैं। लुधियाना के एक अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में काम करने वाली हर्षदीप कौर ने कहा, हम यहां आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करने के लिए आए हैं। अगर कोई भी बीमार पड़ता है तो हम उनकी सेवा के लिए तैयार हैं।

Advertisment

पीएम मोदी के नाम किसानों ने लिखा खुला खत
किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को खुला पत्र भी लिखा है। किसानों ने विपक्ष द्वारा गुमराह किए जाने के आरोपों को लेकर नाराजगी जताई है। किसानों ने लिखा है, यह पत्र प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों और कृषि मंत्री की चिट्ठी के जवाब में है।

सिंघू बॉर्डर पर 'पगड़ी लंगर'
आंदोलित किसानों के लिए पंजाब के एक स्वयंसेवक समूह ने सिंघु बॉर्डर पर 'पगड़ी लंगर' शुरू किया है। एक स्वयंसेवक ने कहा, पगड़ी हमारा गौरव है, इसलिए हम इसे बढ़ावा दे रहे हैं और लोगों को सिखा भी रहे हैं कि इसे कैसे बांधा जाए। हम मुफ्त में पगड़ी दे रहे हैं।

Advertisment

Advertisment
चैनल से जुड़ें