Advertisment

Farmers Protest: बिल पेश होने पहले किसानों का बड़ा फैसला, 29 नवंबर को होने वाला ट्रैक्टर मार्च टाला..

Farmers Protest: बिल पेश होने पहले किसानों का बड़ा फैसला, 29 नवंबर को होने वाला ट्रैक्टर मार्च टाला.. Farmers Protest: Big decision of farmers before bill is introduced, tractor march to be held on November 29 postponed ..

author-image
Bansal News
Farmers Protest: बिल पेश होने पहले किसानों का बड़ा फैसला, 29 नवंबर को होने वाला ट्रैक्टर मार्च टाला..

नई दिल्ली। किसान नेताओं ने शनिवार को कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने संसद तक 29 नवंबर आहूत अपने ट्रैक्टर मार्च को स्थगित कर दिया है और अगले महीने एक बैठक में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। मार्च को स्थगित करने का निर्णय संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से दो दिन पहले किया गया है। संसद सत्र के दौरान तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए एक विधेयक पेश किया जाना है।

Advertisment

पिछले एक साल से कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों का नेतृत्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने यह भी कहा कि वह किसानों को उनकी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाले कानून की मांग पर संसद में आश्वासन चाहता है। एसकेएम नेता दर्शन पाल ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम सोमवार को प्रस्तावित संसद मार्च को स्थगित कर रहे हैं। हमने किसानों के खिलाफ मामले वापस लेने, (आंदोलन के दौरान) जान गंवाने वाले किसानों का स्मारक बनाने के लिए भूमि आवंटन, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर अजय मिश्रा ‘टेनी’ को केंद्रीय मंत्रिमंडल से निलंबित करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था।’’

दर्शन पाल ने कहा कि जवाब का इंतजार है और एसकेएम चार दिसंबर को एक और बैठक करेगा। एसकेएम ने यह भी मांग की है कि सरकार को उनके साथ सम्मानजनक तरीके से बातचीत शुरू करनी चाहिए। पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाएगा। किसान संगठनों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया लेकिन कहा कि उनका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि कानूनों को पूरी तरह और औपचारिक रूप से वापस नहीं लिया जाता और एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगें पूरी नहीं हो जातीं।

Advertisment
farmers delhi farmers protest Farmers protest Farmers Protest Delhi farmers protest in delhi farmers protest live Farmers Protest News farmers protests Farmer protests tractor rally delhi tractor rally farmers tractor rally Farmer Protest farmer protest today Farmer Protest news kisan tractor rally tractor march farmers protest to delhi farmers protest today punjab farmer protest 26 november farmers protest farmers protest in delhi live farmers protest row protesting farmers to call off protests rakesh tikait on farmers protest farmer protest live news farmers mega tractor march farmers protest march farmers protest one year farmers tractor march farmers tractor march today farmers tractor parade farmers tractor rally begins farmers tractor rally on january 26 farmers tractor rally on republic day farmers tractor rally today farmers tractors rally kisan tractor march one year of farmers protest rahul gandhi tractor march skm farmers protest tractor rally live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें