PM Fasal Bima Yojana 2023 : मध्यप्रदेश के किसानों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. विधानसभा चुनाव से पहले सरकार लगातार नई-नई योजनाएं लॉन्च कर रही है ताकि पात्र उम्मीदवारों को इन सभी योजनाओं का लाभ मिल सके.
संभावना है कि विधानसभा चुनाव से पहले किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि भेजी जा सकती है. प्रदेश के लाखों किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा फसल बीमा योजना शुरू की गई है.
अनुमान है कि जल्द ही यह रकम राज्य के किसानों के खाते में भेजी जा सकती है. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
इस दिन खाते में भेजी जाएगी बीमा राशि
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि 2022 की बीमा राशि 27 या 28 सितंबर को एक बार फिर किसानों के खाते में भेजी जा सकती है.
सरकार की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव से पहले किसानों के खाते में यह रकम भेजी जा सके.
बता दें कि इससे पहले जून 2023 में शिवराज सरकार ने प्रदेश के 44 लाख किसानों के खाते में साल 2021 की फसल बीमा राशि भेजी थी.
इसके तहत किसानों को 2 हजार 900 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
शिवराज सरकार ने किसानों को दिया आश्वासन
हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आश्वासन दिया है कि बारिश नहीं होने की स्थिति में हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेंगे. अगर संकट आया भी तो हम राज्य की जनता को संकट से बाहर निकालेंगे.
सीएम ने कहा है कि भगवान न करे कि फसल बर्बाद हो, लेकिन जरूरत पड़ी तो फसलों का सर्वे भी कराया जायेगा और मुआवजे के साथ-साथ फसल बीमा की राशि भी किसानों को उपलब्ध करायी जायेगी.
ये भी पढ़ें :-
Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्य के मौसम का हाल
Aaj Ka Panchang: आर्द्रा नक्षत्र और व्यतिपात योग में कब से लग रहा है राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग