/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Gyaraspur-News.jpg)
विदिशा। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।
किसानों को सब्सिडी पर बीज एवं मशीनरी कृषि विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन बीज की प्रमाणिकता पर आज सवाल खड़े हो रहे हैं।
कृषि विभाग में बड़ी संख्या में पहुंचे किसान
इसी सिलसिले में आज ग्यारसपुर कृषि विभाग में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे।
यहां पर आए किसानों में ग्यारसपुर तहसील के नोरजा ग्राम निवासी गुरुदयाल ने बताया कि जिस बीज को प्रमाणित बीज के नाम पर किसानों को बेंचा जा रहा है।
अमानक बीज देने का लगाया आरोप
यहां आए किसानों का कहना है कि चने के बीज में तेवड़ा , बटरा एवं अन्य सामग्री मिली हुईं है।
किसानों के द्वारा जब कृषि विभाग के स्थानीय कर्मचारियों को इस अमानक बीज की जानकारी दी तो विभाग के कर्मचारियों का कहना था कि इतना तो चलता है,
किसानों ने कही ये बात
हालांकि किसानों ने चने के बीज को वापस कर दिया और इस योजना को किसानों धोखा बताया साथ ही किसनों ने कहा कि यहां पर मौजूद अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं।
अफसरों ने दिया कोई जवाब
कृषि विभाग के एसडीओ कार्यालय में मौजूद नहीं थें एवम अन्य कोई भी अधिकारी इस मामले पर बोलने से बचते नजर आए।
सिरोंज वन विभाग ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर
विदिशा। जिले के सिरोंज वन विभाग ने आज अवैध बने मकानों पर कार्रवाई की है। इसमें वन विभाग के अधिकारियों ने बुल्डोजर के जरिए 4 लोगों के कच्चे मकान ढहा दिए गए।
गांव छापू का है पूरा मामला
दरअसल, गांव छापू में वन भूमि कक्ष क्रमांक पी 483 के वृक्षारोपण सीमा में कुछ लोगों ने कच्चे मकान बना लिये थें।
बताया गया कि गांव के लोग वृक्षारोपण को खत्म कर उनपर खेत बनाते जा रहे थें। वन विभाग ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर खुद ही मकान हटाने को कहा था।
पहले दिया गया था नोटिस
मगर, बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी जम ग्रामीणों ने अपने अवैध मकानों से नहीं हटे तो फिर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए इन मकानों को जमीनदोंज कर दिया।
एसडीओ फारेस्ट सौरभ कुमार काबरा ने कहा कि कई बार समय और नोटिस देने के बाद भी जब अतिक्रमणकारी नहीं हटे तो आज यह कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें:
Draupadi Murmu Bihar Visit: 3 दिन बिहार दौरे पर द्रौपदी मुर्मू, चौथे कृषि रोड मैप का करेंगी शुभारंभ
Fashion Tips For Garba Night: नवरात्रि में रेडिएंट ऑउटफिट के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स!
Bigg Boss 17: शो से इन कपल के रिश्ते के बीच आई दरार, नहीं समझ आया है क्या है ‘बिग बॉस का फॉर्मेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें