बुरहानपुर। जिले की बहुचर्चित पांगरी सिंचाई परियोजना शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। बुरहानपुर की खकनार तहसील के अंतगर्त आने तीन गावं के किसानों ने आज राष्ट्रपित के नाम पत्र लिखकर सामूहिक आत्मदाह की इजाजत मांगी है। पांगरी, बसाली और नागझीरी के गांव में रहने वाले किसानों ने यह पत्र लिखा है।
किसान का कहना पहले मुआवजा तय हो
दरअसल, जिले की ही खकनार तहसील के गांव पांगरी में मध्यम सिंचाई परियोजना का काम शुरू होना है। इससे पहले किसानों ने इस परियोजना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसानों का कहना है कि परियोजना का काम बाद में शुरु हो पहले उनको मिलने वाला मुआवजा तय होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे सामूहिक रुप से आत्मदाह कर लेंगे।
आज परियोजना की जगह पर पहुंचे थे अफसर
प्रस्तावित परियोजना की औपचारिक शुरूआत करने के लिए आज जल संसाधन विभाग के इंजीनियर झंडी लगाने पहुंचे थे। जहां पर किसानों ने विभाग के कर्मचारियों को झंडी लगाने से मना कर दिया। किसानों ने कहा कि अभी तक मुआवजे की राशि घोषणा नहीं हुई है। इसलिए यहां पर अभी काम शुरु नहीं हो सकता है।
जंल संसाधन विभाग ने कही ये बात
इस मामले में जंल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमने एक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा। उन्होंने यह प्रस्ताव स्वीकार होगा तभी किसानों को मुआवजे की राशि मिल सकेगी। इस प्रस्ताव में किसाने के लिए 17.71 लाख रूपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजे की राशि तय की गई है।
अफसर बोले- हम नहीं दे सकते कोई गांरटी
विभाग के अधिकारी ने आगे कहा कि मुआवजा तय करना और उसे वितरण करना हमारे कार्यक्षेत्र के बाहर है। विभाग पैसा कलेक्टर को पहुंचता है और एसडीएम के माध्यम से वितरण होता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम इस मामले में फिलहाल किसी भी प्रकार गारंटी नहीं दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
S. Sreesanth: क्रिकेटर श्रीसंत के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज
Google Pay: गूगल पे पर मोबाइल रिचार्ज करने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानें पूरी खबर
Animal Trailer Release: बचपन से लेकर बुढापे तक के रोल में नजर आए रणबीर, एनिमल का धांसू ट्रेलर रिलीज
बुरहानपुर न्यूज, मप्र न्यूज, पांगरी सिंचाई परियोजना, किसानों का विरोध खकनार, बुरहानपुर जल संसाधन विभाग, Burhanpur News, MP News, Pangri Irrigation Project, Farmers protest Khaknar, Burhanpur Water Resources Department