Advertisment

Farmers Protest: नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच 10वें दौर की वार्ता आज, निकलेगा समाधान?

Farmers Protest: नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच 10वें दौर की वार्ता आज, निकलेगा समाधान?Farmers Govt Talk Farmers Protest Against Farm Laws 10th round of talks between Centre and farmers today in Delhi

author-image
Sonu Singh
Farmers Protest: नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच 10वें दौर की वार्ता आज, निकलेगा समाधान?

Image Source: Twitter@ANI
Farmers Protest Against Farm Laws: तीनों नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच आज 10वें दौर की वार्ता होनी है। ऐसे में फिर से यह उम्मीद जताई जा रही है कि, नए कृषि कानूनों के मसले पर इस बार कोई समाधान निकल सकता है। इससे पहले सरकार भी साफ कर चुकी है कि, दोनों पक्ष मामले का जल्द समाधान चाहते हैं लेकिन अलग विचारधारा के लोगों की संलिप्तता की वजह से इसमें देरी हो रही है।

Advertisment

दरअसल आंदोलनकारी किसानों और सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता मंगलवार को होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया था। आज यह बैठक दोपहर में विज्ञान भवन में होगी। बता दें कि, नए कृषि कानूनों खिलाफ किसान 26 नवंबर से दिल्ली बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन करीब 56 दिन से जारी है।

किसान तीनों नए कानूनों की वापस लेने की मांग पर अड़े हैं। वहीं केंद्र सरकार नए कानूनों को किसानों के लिए लाभकारी बता रही है। सरकार बातचीत से किसानों से गतिरोध को सुलझाना चाहती है। इसे लेकर किसानों और सरकार के बीच अब तक नौ दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News delhi bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP farm Laws Farmers protest Agriculture Minister Narendra Singh Tomar Agriculture Minister #narendra singh tomar 10th round of talk Farmers Govt Talk farmers protest against farm laws talk between Centre and farmers talk between Farmers Govt
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें