Image Source: Twitter@ANI
Farmers Protest Against Farm Laws: तीनों नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच आज 10वें दौर की वार्ता होनी है। ऐसे में फिर से यह उम्मीद जताई जा रही है कि, नए कृषि कानूनों के मसले पर इस बार कोई समाधान निकल सकता है। इससे पहले सरकार भी साफ कर चुकी है कि, दोनों पक्ष मामले का जल्द समाधान चाहते हैं लेकिन अलग विचारधारा के लोगों की संलिप्तता की वजह से इसमें देरी हो रही है।
नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता आज होगी.#FarmActs2020 @nstomar @AgriGoI @airnewsalerts pic.twitter.com/QZi28hfXJA
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) January 20, 2021
दरअसल आंदोलनकारी किसानों और सरकार के बीच 10वें दौर की वार्ता मंगलवार को होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया था। आज यह बैठक दोपहर में विज्ञान भवन में होगी। बता दें कि, नए कृषि कानूनों खिलाफ किसान 26 नवंबर से दिल्ली बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सिंघु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन करीब 56 दिन से जारी है।
किसान तीनों नए कानूनों की वापस लेने की मांग पर अड़े हैं। वहीं केंद्र सरकार नए कानूनों को किसानों के लिए लाभकारी बता रही है। सरकार बातचीत से किसानों से गतिरोध को सुलझाना चाहती है। इसे लेकर किसानों और सरकार के बीच अब तक नौ दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।