Advertisment

CG News: 28 सितंबर को भाटापारा में होगा कृषक सह श्रमिक सम्मेलन, मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे मुख्य अतिथि

आगामी 28 सिंतबर को भाटापारा नगर के ग्राम पंचायत सुमा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन 2023  का आयोजन किया जाना है।

author-image
Agnesh Parashar
CG News: 28 सितंबर को भाटापारा में होगा कृषक सह श्रमिक सम्मेलन, मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे मुख्य अतिथि

बलौदाबाजार। आगामी 28 सिंतबर को भाटापारा नगर के ग्राम पंचायत सुमा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन 2023  का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन की तैयारियों जोर-शोर से चल रही है।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होगें।

Advertisment

कार्यक्रम में इन नेताओं की रहेगी मौजूदगी

इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भारत शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री कुमारी शैलेजा,विधानसभा अध्यक्ष चरणदास मंहत, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित संपूर्ण मंत्रीमंडल उपस्थित रहेगा।

कलेक्टर ने कार्यक्रम का स्थल का लिया जायजा

इस विशाल आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने आज जिला कलेक्टर चंदन कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां पर उन्होनें संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय तय सीमा के अंदर ही कार्य कमंलीट करने के निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि इस कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में करीब  1 लाख से अधिक किसान एवं श्रमिक शामिल होगें।

publive-image

विभिन्न विकास कार्यों का होगा लोकापर्ण

आयोजन में जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भी लोकापर्ण किया जाएगा। वहीं कुछ योजना का शिलान्यास भी इस दौरान किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही इस कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस आयोजन में जिले समेत आस-पास के क्षेत्रो जैसे  बेमेतरा, मुंगेली एवं रायपुर से भी बड़ी संख्या में किसानों और श्रमिकों के शामिल होने की संभावना है।

Advertisment

कार्यक्रम स्थल पर होगीं ये व्यवस्ताएं

सम्मेलन में लोगों को किसी बात की परेशानी न हो इसके लिए प्रसाशन की ओर से व्यवस्थाएं भी की जा रही है। इसमें आयोजन स्थल पर ही पेयजल,शौचायल,बिजली, सुरक्षा, पार्किंग एवं भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही है।

1 हजार पुलिस सिपाही तैनात

जिला प्रशासन ने इस आयोजन में करीब 1 हजार पुलिस सिपाहियों को तैनात किया है। साथ ही विभिन्न कार्यो की देखरेख एंव निगरीनी के लिए जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,अपर कलेक्टर बी सी एक्का, डीएफओ मंयक अग्रवाल सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारीगण भी लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:

Tiger 3 Message Video Out: जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक… सामने आया फिल्म का पहला वीडियो

Advertisment

Jammu Kashmir News: अनंतनाग में हुआ जोरदार धमाका, बिहार के इतने हुए मजदूर घायल, जांच में जुटी पुलिस

MPPSC PCS 2023: एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु, इस लिंक से करें आवेदन

Noida News: सावधान! पार्ट टाइम नौकरी का चक्कर पड़ा भारी, महिला ने गंवा दिए इतने लाख रुपये

Advertisment

नेपाल ने टी20 में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, इन दो खिलाड़ियों ने तोड़ा युवराज और रोहित का रिकार्ड

बलौदाबाजार  न्यूज, छग न्यूज, कृषक सह श्रमिक सम्मेलन, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम बघेल, Balodabazar News, Chhattisgarh News, Farmers cum Workers Conference, Mallikarjun Kharge, CM Baghel,

CM Baghel chhattisgarh news Mallikarjun Kharge मल्लिकार्जुन खड़गे सीएम बघेल Balodabazar News बलौदाबाजार न्यूज छग न्‍यूज Farmers cum Workers Conference कृषक सह श्रमिक सम्मेलन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें