/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bharat-Bandh-Today.jpg)
हाइलाइट्स
भारत बंद में आज क्या-क्या रहेगा खुला
ग्रामीण भारत बंद का आह्वान
कहां रहेगा इसका कितना असर
Bharat Bandh Today: MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी समेत कई मांगों को लेकर हजारों किसान एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं। मंगलवार से जारी किसान आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा समेत कई किसान यूनियनों ने आज यानी शुक्रवार 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद का आव्हान किया है।
किसान संगठनों ने केंद्र सरकार पर अपनी मांगों को लेकर दवाब बनाने के लिए आज भारत बंद बुलाया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी समान विचारधारा वाले किसान संगठनों से एकजुट होने और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा बुलाए गए 16 फरवरी के ग्रामीण भारत बंद में भाग लेने का आग्रह किया है।
माना जा रहा है कि इस भारत बंद का ग्रामीण इलाकों में अधिक असर दिखेगा। भारत बंद को लेकर दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब-हरियाणा तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।
11:05 AM-'पीएम मोदी प्रियंका चोपड़ा से जरूर मिलेंगे, लेकिन..', बोले तेजस्वी यादव
किसान आंदोलन के बीच आज देशभर में किसानों ने बंद बुलाया है। इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा है कि पीएम मोदी प्रियंका चोपड़ा और दूसरे फिल्मी सितारों से जरूर मिलेंगे। लेकिन किसानों से मुलाकात नहीं करते हैं। उन्होंने MSP का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों के लिए इससे कम कुछ भी नहीं होना चाहिए।
9:40 AM -गाजीपुर बॉर्डर पर लगी गाड़ियों की कतार
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/inline-images/traffic-1_0.png)
किसान संगठनों के भारत बंद के बीच दिल्ली की सीमाओं पर जाम ही जाम नजर आ रहा है. इस दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर भी कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइनें देखी गई हैं. बड़े-बड़े वाहनों समेत कार, ऑटो और बाइकें भी एकदम रेंग-रेंगकर चलती नजर आ रही हैं.
किसान आंदोलन में एक मौत
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/02/16/whatsapp-image-2024-02-16-at-105041_1708061686.jpeg)
शंभू बॉर्डर पर एक किसान ज्ञान सिंह की मौत हो गई। वे गुरदासपुर के चाचौकी गांव के रहने वाले थे। गांव के सरपंच जगदीश सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आंसू गैस के गोले के संपर्क में आने से ज्ञान सिंह की तबीयत बिगड़ गई थी। इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सरकार संग किसानों की बैठक रही बेनतीजा
गुरुवार को देर रात 1:30 बजे तक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा व नित्यानंद के बीच तीसरे दौर की वार्ता चली।
इस बंद को ग्रामीण भारत बंद का नाम दिया
किसान संगठनों ने अपने इस बंद को ग्रामीण भारत बंद का नाम दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका असर शहरी क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा। किसानों ने इस बंद के दौरान कई घंटे तक हाइवे और एक्सप्रेसवे बंद रखने का ऐलान किया है।
इसके साथ ही इस बंद की वजह से सब्जी फल और दूध की सप्लाई भी बाधित हो सकती है। इसके साथ ही बंद के दौरान शहर की कई दुकानें और संस्थान भी बंद रह सकते हैं।
बंद के दौरान क्या सेवाएं होंगी प्रभावित?
राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान आज कई सरकारी ऑफिस और प्राइवेट ऑफिस बंद रह सकते हैं। इसके अलावा आज परिवहन, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ग्रामीण कार्य, गांव की दुकानें, निजी कार्यालय, ग्रामीण औद्योगिक और सेवा क्षेत्र के संस्थान बंद रहने की संभावना है।
किसानों की क्या हैं मांग?
किसान अपनी उपज के लिए एमएसपी की गारंटी देने वाले कानून की मांग को लेकर पंजाब और हरियाणा की सड़कों पर उतरे हुए हैं। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत भी लिखा है। जिसमें कहा गया है कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य, खरीद की कानूनी गारंटी, कर्ज माफी, बिजली में कोई बढ़ोतरी नहीं करने की मांग की गई है।
इसके अलावा किसानों ने घरेलू उपयोग और दुकानों, खेती के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली की भी मांग की है। व्यापक फसल बीमा और पेंशन में 10000 रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी की भी मांग की है। वहीं, दूसरी ओर किसानों का ये भी कहना है कि सरकार द्वारा हमसे जो वादे किए गए थे उन्हें वो पूरा नहीं कर रही है इसलिए मजबूर होकर हमें ये आंदोलन करना पड़ रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें