PM Kisan Yojana 18th installment : केंद्र की मोदी 3.0 सरकार देश में कई प्रकार की लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिनमें से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना, जिसके अंतर्गत प्रत्येक गरीब वर्ग के किसानों को सीधें तौर पर इस योजना का लाभ दिया जाता है।
जिसके तहत किसानों को सालाना (pm kisan yojana 18 kist kab aayegi) 6000 रूपय दिए जाते हैं। वहीं इन पैसों को हर 4 महीने में 2000 रूपय की 3 किस्तों में दिया जाता है, लेकिन कुछ किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है।
आज हम जानेंगे कि कौनसे किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं। आइए जानते हैं इस योजना का लाभ किन किसानों को नहीं मिलता है।
PM Kisan Yojana की शर्तें
PM Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ इन किसानों को मिलेगा।
(1) जिस किसान के पास स्वयं के नाम कृषि भूमि है।
(2) जो भी किसान लाभ ले रहा है वह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में आना चाहिए।
(3) स्वयं भूमिधारक किसान परिवार से होना चाहिए ।
ये भी पढ़ें: Atishi Marlena: दिल्ली की नई CM आतिशी की प्रॉपर्टी-पति से लेकर वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं
इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना का लाभ किसी शासकिय पद पर रह चुकें हो या वर्तमान में सरकारी विभाग, कार्यालय या मंत्रालय में अधिकारी या कर्मचारी कार्यरत हो या स्थानीय निकायों में नियमित सरकारी कर्मचारी को नहीं मिलता है।
केंद्र सरकार और राज्य सरकार के वर्तमान और पूर्व लोकसभा मंत्री या राज्यसभा मंत्री के सदस्य हो, इसके साथ ही केंद्र या राज्य सरकार के सार्वजनिक क्षेव् उपक्रम (पीएसयू) और निकायों में सरकारी अधिकारी या कर्मचारी (pm kisan yojana) रह चुके हो, या वर्तमान में पदस्थ हो, राज्य विधान परिषदों और विधानसभा के वर्तमान और पूर्व सदस्य, जिला पंचायत के पूर्व या वर्तमान अध्यक्ष और किसी भी नगर निगम के पूर्व या वर्तमान महापौर भी इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना (pm kisan yojana 18 kist kab aayegi) का लाभ लेने क लिए अपात्र हैं
कब मिलेगी 18वीं किस्त ?
आप को बता दें कि पीएम सम्मान निधी की 17 किस्त किसानों को मिल चुकी है। अब किसानों को अगली 18वीं किस्त का इंतजार हैं। जानकारी के अनुसार अभी 18वीं किस्त की तारीक जारी नहीं की गई है।
लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना की (pm kisan yojana) किस्त प्रत्येक 4 माह के अंतराल में जारी होती है। इसी प्रकार 17वीं किस्त 18 जून 2024 को जारी की गई थी।
इस हिसाब से माना जा सकता है कि अगली 18वीं किस्त अक्टूबर माह में जारी की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: PM Modi के विरोधियों पर Acharya Pramod Krishnam ने दे दिया बड़ा बयान, देखें क्या कहा?