Advertisment

MP NEWS : बुरहानपुर में किसानों का गुस्सा आंदोलन में बदला, अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरे, कलेक्ट्रेट में हंगामा

author-image
Bansal news
MP NEWS : बुरहानपुर में किसानों का गुस्सा आंदोलन में बदला, अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरे, कलेक्ट्रेट में हंगामा

बुरहानपुर में किसानों का गुस्सा अब आंदोलन में बदल गया है! किसानों ने अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतरकर केला फसल के बीमा और न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP की मांग की। भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली, जहां किसानों की पुलिस से झड़प भी हुई। किसानों का कहना है कि पूरे देश में केला फसल का बीमा होता है, लेकिन बुरहानपुर में 2018 से इसे बंद कर दिया गया है। खकनार के किसानो ने विरोध के रूप में शर्ट और चप्पल पहनना भी छोड़ दिया है और प्रण लिया है कि जब तक फसल बीमा और MSP नहीं लागू होते, वे कपड़े नहीं पहनेंगे। किसानों की बड़ी मांग है कि केला फसल पर बीमा लागू किया जाए और MSP पर केला खरीद की व्यवस्था की जाए। किसानों का कहना है कि 2018 से केला फसल बीमा बंद है, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। “एक जिला एक उत्पाद” योजना में शामिल होने के बावजूद उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा। हर साल तूफान और बारिश से फसल बर्बाद होती है, लेकिन राहत न के बराबर मिलती है।गुरुवार को बुरहानपुर में अर्धनग्न रैली के दौरान किसानों की पुलिस से झड़प भी हुई। किसानों की सरकार से अपील है — “हमारा हक दो, मेहनत का मोल दो!”

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें